Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

इंटेक्स ने लॉन्च किया क्लाउड स्टाइल 4जी स्मार्टफोन, कीमत: 5,799 रुपये

$
0
0
intex cloud style 4G

इंटेक्स ने नया स्मर्टफोन क्लाउड स्टाइल 4जी लॉन्च किया है जिसकी कीमत 5,799 रुपए है।


घरेलू स्मार्टफोन निर्माता इंटेक्स टेक्नोलॉजी ने क्लाउड सीरीज में नया स्मार्टफोन क्लाउड स्टाइल 4जी लॉन्च किया हैं जिसमें वोएलटीई सपोर्ट दिया गया है। भारतीय बााजर में ‘इंटेक्स क्लाउड स्टाइल 4जी’ की कीमत 5,799 रुपये है। इस डिवाइस में 5-इंच एचडी डिस्पले दिया गया है और यह, 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। यह स्मार्टफोन स्नैपडील पर गोल्ड और ग्रे रंगों में उपलब्ध है।

इसमें 2 जीबी रैम और 8 जीबी ऑनबोर्ड मेमोरी है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। यह फोन एंडरॉयड मार्शमैलो 6.0 आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।

इसे भी देखें: 10,000 रुपए की कीमत के अंदर आने वाले ये हैं बेस्ट डुअल सिम स्मार्टफोन

इंटेक्स टेक्नॉलजीज के निदेशक और व्यापार प्रमुख निधि मरक डे ने एक बयान में कहा, “क्लाउड स्टाइल 4जी के लांच के साथ हमने व्यापक उपयोगकर्ताओं के लिए दो नए यूनिक फीचर्स पेश किए हैं। इमें बिल्ट इन गेमप्ले कार्यक्षमता और हमारा घरेलू वीएएस फीचर शामिल है, जिसे एलएफटीवी कहा जाता है। यह प्रयोक्ताओं को स्मार्टफोन प्रयोग करने का बिल्कुल नया अनुभव प्रदान करेगा।”

इस डिवाइस में 8-मेगापिक्सल का पिछला और 5-मेगापिक्सल का सेल्फीशूटर अगला कैमरा है। इमें 2,500 एमएएच की बैटरी है जिसकी क्षमता 10 घंटे का टॉकटाइम तथा 400 घंटों का स्टैंडबाई टाइम है।

इसे भी देखें: ZTE ब्लेड V8 लाइट को एंड्राइड नौगट के साथ मिला वाई-फाई सर्टिफिकेशन


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles