Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

आईडिया ने लॉन्च किया 499 रुपए और 999 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिग व डाटा ऑफर: रिपोर्ट

$
0
0
Idea_Cellular_Logo.svg_

आईडिया सेलुलर ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक नया दांव खेला है, अब देखना ये है कि यूजर्स इसे कितना गंभीरता से लेते हैं, या वह रिलायंस जियो के ऑफर से ही खुश हैं।


आईडिया सेलुलर ने अपने यूजर्स को लुभाने के लिए एक नया दांव खेला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईडिया ने अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए 499 रुपए और 999 रुपए के दो नए प्लान पेश किए हैं। टेलीकॉमटॉक रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किए 349 रुपए के प्लान को बदल कर 499 रुपए का नया प्लान पेश किया है। इसके साथ ही कंपनी ने 999 रुपए का भी नया प्लान पेश किया है। रिपोर्ट के अनुसार 499 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉलिंग का ऑफर दिया जाएगा। साथ ही इस ऑफर में रोमिंग में इनकमिंग कॉल्स फ्री रहेंगी। इस प्लान में 3000 लोकल और नेशनल एसएमएस भी दिए जाएंगे। वहीं, यूजर्स को एक महीने के लिए मुफ्त में म्यूजिक और मूवी सर्विस मिलेगी।

आईडिया के इन दो ऑफर में से एक 499रुपए के प्लान में 4जी हैंडसेट यूजर्स को 3जीबी डाटा मिलेगा। वहीं, जो यूर्जस 4जी हैंडसेट इस्तेमाल नहीं कर रहे उन्हें 1जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, 999 रुपए के प्लान में अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल्स मुफ्त मिलेंगी। इसके साथ ही रोमिंग में आउटगोइंग कॉल्स भी फ्री होंगी। इसके साथ ही इसमें भी यूजर्स को 3000 एसएमएस मुफ्त मिलेंगे और एक महीने के लिए फ्री में म्यूजिक और मूवीस के सर्विस दी जाएगी।

इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन को जल्द ही मिल सकता है एंड्राइड नौगट अपडेट

रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स 999 रुपए के अनलिमिटेड प्लान में 4जी हैंडसेट का इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता 8जीबी डाटा और जो उपभोक्ता 4जी हैंडसेट इस्तेमाल नहीं करते उन्हें 5जीबी डाटा दिया जाएगा।

गौरतलब है कि आईडिया सेलुलर 30 जनवरी 2017 को अपनी डिजिटल आईडिया सेवाओं को पेश करने जा रहा है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया को न्योता भेजना भी शुरू कर दिया है। अपनी इस सेवा के लॉन्च के साथ ही आईडिया सेलुलर पूरी तरह से एक डिजिटल सेवा प्रदाता कंपनी बन जायेगी। क्योंकि आईडिया सेलुलर अपनी इस सेवा में कुछ मूवीज, म्यूजिक और गेम्स आदि से जुड़े ऐप को पेश करेगी।

इसे भी देखें: MWV 2017 में आइरिस स्कैनर फीचर के साथ प्रदर्शित होगा मोटो जेड (2017)

इसके अलावा आपको बता दें कि रिलायंस जियो ने अपने सबसे सस्ते नेट के चलते पिछले कुछ समय में टेलीकॉम जगत में हलचल मचा रखी है। और लगभग सभी दूसरी टेलीकॉम कंपनियों को इसके चलते काफी नुक्सान भी उठाना पड़ा है। हालाँकि अब धीरे धीरे कम्पनियां इस हलचल को कम करने में जुट गई हैं।

इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 3 स्मार्टफ़ोन को जल्द ही मिल सकता है एंड्राइड नौगट अपडेट


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles