
Nintendo ने पिछले कहा था कि वह 2017 में तीन नए गेम लॉन्च करेगी।
जापान की गेम निर्माता कंपनी Nintendo ने साल 2016 में पोकेमॉन गो गेम को मोबाइल फोन के लिए लॉन्च कर तहलका मचा दिया था। इसके अलावा कंपनी का सुपर मारियो गेम भी मोबाइल पर लोकप्रिय रहा किंतु यह केवल आईओएस पर उपलब्ध है। फिलहाल इस गेम को एंडरॉयड के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है। पिछले साल ही कंपनी ने यह जानकारी दी थी कि वह साल 2017 में तीन मोबाइल गेम लॉन्च करेगी।
वहीं अब रायटर वेबसाइट के माध्यम से सामने आई जानकारी के अनुसार कंपनी इस साल तीन नए मोबाइल गेम लॉन्च करेगी। जिनमें से एक Fire Emblem गेम है जो कि 2 फरवरी को एंडरॉयड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म पर लॉन्च होगा। दूसरा गेम Animal Crossing है जिसकी लॉन्च तिथि की जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं तीसरा गेम इस साल के अंत तक लॉन्च हो सकता है जिसके नाम के बारे अभी तक कोई जानकारी या स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।
इसे भी देखें: किरिन 655 और 4GB रैम के साथ गीकबेंच पर नज़र आया हुवावे P10 लाइट स्मार्टफ़ोन
सुपर मारियो रन गेम को आईओएस प्लेटफॉर्म पर रीलीज करने के बाद Nintendo की कमाई 53 डॉलर मिलियन पार कर गई। उम्मीद है कि कंपनी मार्च 2017 तक सुपर मारियो रन गेम को एंडरॉयड प्लेटफॉर्म पर भी लॉन्च कर देगी।
सुपर मारियो गो रन गेम को आईओएस यूजर्स इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन फुल गेम के लिए यूजर्स को 620 रुपए खर्च करने होंगे। सुपर मारियो को यूजर्स आईफोन, आईपैड और आईपॉड टच आईओएस 8.0 और इसके बाद के संस्करण पर खेला जा सकता है। इस गेम में सुपर मारियो टैंपल रन के कैरेक्टर की तरह भागता दिखाई देगा।
इसे भी देखें: जानें क्यों एंडरॉयड पर उपलब्ध नहीं हुआ सुपर मारियो रन गेम