Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

वनप्लस 3T मिडनाईट ब्लैक कलर वैरिएंट जल्द किया जाएगा पेश?

$
0
0
OnePlus-3t-oppomart-dash-charger

जल्द ही पेश किया जाएगा वनप्लस 3T मिडनाईट ब्लैक कलर वैरिएंट, कई सूत्रों से मिल रही है इसकी जानकारी।


वनप्लस जल्द ही अपने स्मार्टफ़ोन वनप्लस 3T का ब्लैक वैरिएंट जल्द ही पेश कर सकता है। एंड्राइड पुलिस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसा जल्द ही हो सकता है। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि वनप्लस जल्द ही एक ऐसे स्मार्टफोन की घोषणा कर सकता है जो काले रंग में आयेगा। इसके अलावा आपको बता दें कि कार्ल पी ने भी इस स्मार्टफ़ोन के बारे में कुछ जानकारी प्रदान की है।

इसे भी देखें: 4G VoLTE सपोर्ट और एंड्राइड मार्शमैलो के साथ iVoomi iV505 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत महज़ Rs. 3,999

इसके अलावा आपको बता दें कि मशहूर लिक्स्टर @evleaks इवान ब्लास ने एक वॉलपेपर जिसका रंग ब्लैक है और इसमें लावा का वॉलपेपर भी है। आप यहाँ इस वॉलपेपर को देख सकते हैं।

वनप्लस 3टी में 5.5-इंच का फुल एचडी एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। फोन की स्क्रीन को सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड किया गया है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है। जिसमें सोनी आईएमएक्स398 इमेज सेंसर, एफ/2.0 अपार्चर, फेस डिटेक्शन आॅटो फोकस, आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेब्लाइजेशन और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा उपलब्ध है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस सेल्फी कैमरा दिया गया है जिसमें एफ/2.0 अपार्चर और 1080पी वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता है।

पावर बैकअप के लिए वनप्लस 3टी में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसमें कंपनी के अनुसार डैश चार्ज तकनीक सपोर्ट दिया गया है। वहीं फिंगरप्रिंट स्कैनर उपलब्ध है जो कि होम बटन में इंबेडेड है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर डुअल सिम सपोर्ट, 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, एनएफसी और जीपीएस दिए गए हैं। यह स्मार्टफोन एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है किंतु कंपनी के अनुसार इसे जल्द ही एंडरॉयड 7.0 नुगट अपग्रेड प्राप्त होगा।

इसे भी देखें: बग ढूंढने पर माइक्रोसॉफ्ट अब देगी 30,000 डॉलर का इनाम

इसे भी देखें: नोकिया 6, 5 और नोकिया 3 में मौजूद है VoLTE सपोर्ट, भारत में रिलायंस जियो सिम को करेंगे सपोर्ट


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles