Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

गूगल कर रहा है एंड्राइड ‘O’ के स्मार्ट फीचर्स पर कार्य

$
0
0
new-google-logo-stock-image

गूगल इस साल नया एंड्राइड ओएस 'ओ' को लॉन्च करेगा जिसमें कंपनी कई खास फीचर्स का उपयोग कर सकती है।


गूगल द्वारा इस साल अपनी डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस की तारीख और वेन्यू की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। Google I/O 2017 डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस आयोजन माउंटेन व्यू के शोरलाइन एंपीथियेटर, कैलिफोर्निया में 17-19 मई को किया जाएगा। इस कॉन्फ्रेंस में कंपनी अपने नए आॅपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च करेगी। जहां पिछले साल एंड्राइड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नॉगट को इस इवेंट में लॉन्च किया था। वहीं अब इसका अगला वर्जन आने को तैयार है जो कि एंड्रराइड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 होगा। जिसके बारे में कुछ पहले सामने आई जानकारी के अनुसार इसका नाम अंग्रेजी अल्फाबेट ‘O’ (ओ) से शुरू होगा। खास बात है कि पिछले एंडरॉयड अपडेट पर नजर डालें तो सभी के नाम किसी खाने की चीज पर आधारित हैं। वहीं अंदाजा लगाया जा रहा है​ कि एंड्राइड 8.0 में ‘O’ का नाम ओरियो (Oreo) होगा। वहीं अब एक नई रिपोर्ट के मुताबिक गूगल एंड्राइड ओ के नए स्मार्ट फीचर्स पर कार्य कर रही है।

venturebeat की रिपोर्ट के अनुसार उम्मीद है कि एंड्राइड ओ में तीन खास फीचर्स का उपयोग कर सकती है जो कि एप्स बंद होने के समय को बचाने में मदद करते हैं। इनमें सबसे पहला फीचर ‘Copy Less’ होगा। इसमें एक टेक्स्ट कॉपी फीचर होगे जिसके अंतर्गत जब आप एक जगह से दूसरी जगह टाइप करना शुरू करें तो उस जगह पहले वाली चीजें अपने आप कॉपी हो जाएं। उदाहरण के तौर पर यदि आप अपने किसी दोस्त के साथ इंस्टेंट मैसेजिंग एप पर डिनर प्लान कर रहे हैं तो आप फूड से जुड़ा एप ओपेन करेंगे तो उसका लिंक आपकी चैट में कॉपी होकर पेस्ट हो जाएगा। फिलहाल यह फीचर आईओएस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस का वायलेट कलर वैरिएंट ऑनलाइन आया नज़र

वहीं एंड्राइड ओ में दूसरा खास फीचर गूगल का वर्चुअल कीबोर्ड ‘Gboard’ हो सकता है। यह फीचर सर्चिंग में आपकी मदद करता है। यदि आप किसी रेस्टोरेंट का पता सर्च कर रहे हैं तो Gboard आपको आॅटोमेटीकली कई विकल्प भी देगा। जिसके बाद केवल उस टैब पर क्लिक कर आप उसे टेक्स्ट बॉक्स में भेज कर किसी भी सेंड कर सकते हैं।

वहीं तीसरा फीचर्स गूगल मैप से जुड़ा हो सकता है। जिसमें उपभोक्ता मैसेज में एड्रेस की जगह गूगल मैप भेजा जा सकता है। जिस पर क्लिक करते ही सीधे मैप ओपेन हो जाएगा। यह फीचर पर आईओएस प्लेटफॉर्म पर मौजूद है जहां आईफोन से आईफोन पर यदि एड्रेस भेजा जाए तो उस पर क्लिक करने से सीधा मैप ओपेन होता है।

कुछ अन्य लीक खबरों के अनुसार उम्मीद है कि गूगल अपने आने स्मार्टफोन पिक्सल 2 में नए एंड्राइड वर्जन 8.0 ओ का उपयोग कर सकती है। एंड्राइड ओ में कंपनी द्वारा खास फीचर्स का इस्तेमाल हो सकता है जो एप्पल के फीचर्स से प्रभावित हो सकते हैं।

इसे भी देखें: ओरियो नाम से लॉन्च हो सकता है गूगल का नया एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles