
सेबी की तरफ से रिलायंस कम्युनिकेशंस और एयरसेल डील को मंजूरी मिल गई है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस को बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड :सेबी: एवं शेयर बाजारों से अपने वायरलेस कारोबार को अलग कर एयरसेल लिमिटेड में मिलाने की मंजूरी मिल गई है। शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे सेबी, एनएसई और बीएसई से उसके वायरलेस प्रभाग को अलग कर एयरसेल लिमिटेड और डिशनेट वायरलेस लिमिटेड के साथ प्रस्तावित विलय की मंजूरी मिल गई है।
कंपनी ने कहा कि इसी संबंध में उसने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण की मुंबई पीठ में एक आवेदन किया है। इस प्रस्तावित विलय के लिए कंपनी को अभी कई अन्य मंजूरियां भी लेनी हैं। रिलायंस कम्युनिकेशंस के द्वारा दी गई जानकारी में कंपनी ने ऐलान किया है कि सेबी, एनएसई और बीएसई ने कंपनी के वायरलैस डिविजन के डिशनेट वायरलैस लिमिटेड और एयरसेल लिमिटेड में इमर्ज को मंजूरी दे दी है।
इसे भी देखें: स्मार्ट सफर के लिए जेट एयरवेज़ और उबर ने हाथ मिलाया
कंपनी ने नेशनल कंपनी लॉ ट्राइब्यूनल में मंजूरी के लिए एप्लीकेशन दी है। सितंबर 2016 में अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपने वायरलैस टेलीकॉम कारोबार को एयरसेल को ट्रांसफर का ऐलान किया था। ऐलान के बाद रिलायंस कम्युनिकेशंस के स्टॉक में तेजी देखने को मिल रही है। स्टॉक फिलहाल 2 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान स्टॉक में 5 फीसदी की बढ़त देखने को मिली थी।
इसे भी देखें: 5.2-इंच डिसप्ले के साथ भारच में जल्द लॉन्च होगा नूबिया Z11 miniS
इसे भी देखें: अब जीमेल एंड्राइड एप से भेज सकते हैं पैसे