
इससे पहले नेक्सस 6 स्मार्टफ़ोन एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर काम कर रहा था लेकिन कुछ यूजर्स की शिकायत थी कि इसमें ऐप क्रेश हो रहे हैं।
इस साल जनवरी में गूगल ने अपने नेक्सस 6 स्मार्टफ़ोन के लिए एंड्राइड 7.1.1 नौगट का अपडेट जारी किया था। हालाँकि इस अपडेट के बात स्मार्टफ़ोन कई समस्याएं देखने को मिली, आपको बता दें कि कुछ यूजर्स की शिकायत थी कि इस अपडेट के बाद से स्मार्टफ़ोन में ऐप क्रेश हो रहे थी। इसके अलावा आपको बता दें कि नेक्सस 5, नेक्सस 6P, नेक्सस 9 को भी ये अपडेट मिल गया है। और अब कुछ यूजर्स के कहना है कि इस स्मार्टफ़ोन को एक नया अपडेट मिला है। जिसके अनुसार स्मार्टफ़ोन वापिस से एंड्राइड 7.0 नौगट पर आ गया है।
इसे भी देखें: इस साल 12 MotoMods पेश करने जा रहा है मोटोरोला
आपको बता दें कि एंड्राइडपुलिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, नेक्सस 6 को इस्तेमाल करने वाले यूजर्स कुछ समय से शिकायत के रहे थे कि इस स्मार्टफ़ोन में कुछ ऐप्स क्रेश हो रहे हैं। इसके बाद गूगल ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया था कि कैसे इसे फिक्स किया जा सकता है।
गौरतलब हो कि अभी हाल ही में गूगल ने #myAndroid Taste Test को पेश किया है। जिसकी मदद से यूजर्स कई मजेदार सवालों का जवाब देकर अपनी होम स्क्रीन को कस्टमाइज कर सकते हैं।
अगर आप एंड्राइड उपभोक्ता हैं तो आप अपने होम स्क्रीन को कुछ एप की मदद से कस्टमाइज कर सकते हैं। इनमें लॉन्चर्स, आईकॉन पैक और विजेट्स शामिल हैं। वहीं, अब गूगल ने #myAndroid Taste Test को पेश किया है। इस टेस्ट की मदद से कुछ मजेदार सवालों का जवाब देकर यूजर्स अपनी होम स्क्रीन को पर्सनलाइज कर सकता है। इन रेपिड फायर सीरीज में काफी मजेदार सवालों को पुछा गया है। इस लिंक पर क्लिक कर आप अपने फोन की होम स्क्रीन को कस्टमाज कर सकते हैं।
गूगल के #myAndroid Taste Test में कुछ ऐसे सवालों को पूछा गया है, जैसे आप कौनसे मौसम को चुनेंगे या आप नेचुरल और ह्यूमन-मेड लुक में से कौनसा चुनेंगे। इन सवालों का जवाब देने के बाद आपको नीचे की ओर कुछ डाउनलोड करने के लिए लिंक दिखाई देंगे। इन एप की मदद से आप अपने फोन के कीबोर्ड या वॉलपेपर को कस्टमाइज कर सकते हैं।
बता दें कि अपने फोन की हो स्क्रीन को कस्टमाइज करने के लिए आपको लिंक डाउनलोड कर फोन में एप डाउनलोड करना होगा। इससे आपको एप सर्च करने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा। इस #myAndroid Taste Test की मदद से यह आपकी च्वाइस के हिसाब से एप दिखा देगा। इसकी मदद से गूगल चाहता है कि यूजर्स को इस बात की जानकारी मिले कि उनका एंड्राइड फोन क्या कर सकता है।
इसे भी देखें: व्हाट्सएप पर वापस आया टेक्सट स्टेटस फीचर
इसे भी देखें: आईटेल, आइडिया सेलुलर के साथ मिलकर देगी मुफ्त डाटा