
बीएसएनएल ने माओवाद प्रभावित इलाकों में मोबाइल नेटवर्क को मजबूत बनाने की एक योजना के तहत 156 और टावर खरीदने का आर्डर दिया है।
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी बीएसएनएल ने माओवाद प्रभावित इलाकों में मोबाइल नेटवर्क को मजबूत बनाने की एक योजना के तहत 156 और टावर खरीदने का आर्डर दिया है। बीएसएनएल के चेयरमन व प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने पीटीआई भाषा से कहा कि यह आर्डर 275 करोड़ रपये का है जिसमें पूंजीगत व्यय व पहले पांच साल के लिए परिचालनगत खर्च शामिल है।
उन्होंने कहा कि माओवाद प्रभावित इलाकों में और टावर लगाने का काम चल रहा है। 2199 टावरों का काम पूरा होने के बाद हमने उसी टेंडर के तहत 156 और टावरों के लिए आर्डर दिया है। उन्होंने कहा कि अतिरिक्त टावर जुलाई 2017 तक लगा लिए जाएंगे।
इसे भी देखें: सैमसंग के फोल्डेबल फोन पेश किये जाने में हो सकती है देरी: रिपोर्ट
बता दें कि सरकारी टेलिकॉम कंपनी भारत सरकार निगम लिमिटेड ने सस्ता डाटा प्लान लॉन्च कर दिया है। बीएसएनएल के इस प्लान में उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड वॉयस कॉल के साथ हर दिन 2GB डाटा की सुविधा मिलेगी। हालांकि, अनलिमिटेड वॉयस कॉल की सुविधा सिर्फ बीएसएनएल नेटवर्क पर होगी और इस पैक की कीमत 339 रुपए है। कंपनी एक बयान जारी कर कहा कि, ’339 रुपए वाले कॉम्बो स्पेशल टैरिफ वाउचर में उपभोक्ताओं को बीएसएनएल नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 28 दिनों तक हर दिन 2GB 3G डाटा दिया जाएगा।’ यह ऑफर सिर्फ 90 दिनों के लिए है। कंपनी ने अपने प्लान के बारे में दावा किया है कि इंटस्ट्री में आज के समय में यह सबसे बेहतरीन ऑफर है।
इसे भी देखें: ओप्पो R9s स्मार्टफोन का नया कलर वैरिएंट आया सामने
इसे भी देखें: पेटीएम ने लॉन्च की कनाडा में पेमेंट सर्विस