Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

नूबिया NX573J और NX551J के बारे में सामने आई जानकारी, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
nubia

नूबिया के दो स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर देखा गया है।


जेडटीई के सब-ब्रांड कंपनी नूबिया ने भारतीय बाजार में नूबिया Z11 मिनी S स्मार्टफ़ोन को सोमवार को पेश किया था। इस स्मार्टफोन को 16,999 रुपए की कीमत में पेश किया गया। वहीं, अब नूबिया के दो स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर मॉडल नंबर “NX573J” और “NX551J” के साथ स्पॉट किया गया है। वहीं, इस लिस्टिंग में इन स्मार्टफोन की कीमत और उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। टीएनएए में इन स्मार्टफोन्स के हार्डवेयर विशेषताओं को उनके समग्र आयामों को दिखाया गया है।

इसे भी देखें: 2017 के दूसरे क्वार्टर में इस जगह दस्तक देंगे नोकिया फोंस: HMD Global

एंड्राइड हेडलाइन पर दी गई जानकारी के अनुसार नूबिया NX573J में 5.5-इंच की टीएफटी डिसप्ले होगी। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन (1280 x 720) पिक्सल होगा। इसके साथ ही यह eight-core 1.5गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर और 3जीबी रैम से लैस होगा। लिस्टिंग के अनुसार इसमें 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा। वहीं, अगर बात करें फोटोग्राफी की तो इसमें 13-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग सेंसर होगा। वहीं, नूबिया NX573J एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित होगा। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 2,900एमएएच बैटरी दी जाएगी।

अगर बात करें इसके दूसरे मॉडल नूबिया NX551J की तो यह अपर मिड-रेंज मार्केट का बनाया गया है। इसमें 5.5-इंच ओएलईडी डिसप्ले दिया जाएगा। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन (1920 x 1080) पिक्सल होगा। नूबिया NX551J में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसके साथ ही माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाया जा सकेगा। अगर बात करें फोटोग्राफी की तो इसमें डुअल मेन कैमरा सेटअप होगा जिसका मेन सेंसर 16-मेगापिक्सल का होगा। वहीं, दूसरे सेंसर के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा। इसमें पावर बैकअप के लिए 3,560एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

दोनों मॉडल ब्लूटूथ, LTE और VoLTE कनेक्टिविटी ऑप्शन के साथ पेश किए जाएंगे। इसके साथ ही दोनों फोन मैटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किए जाएंगे जो इन दोनों फोन को प्रीमियम लुक देगा। फिलहाल इन फोन की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर गौर की जाए तो कहा जा सकता है कि नूबिया NX551J को हाई प्राइस टैग के साथ पेश किया जा सकता है।

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस को लेकर फिर आई नई जानकारी

इसे भी देखें: व्हाट्सएप जल्द ही पेश कर सकता है पिन चैट फीचर


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles