Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

31 मार्च से आगे बढ़ाई जा सकती है रिलायंस जियो प्राइम की डेडलाइन: रिपोर्ट

$
0
0
Reliance-Jio

टेलीएनालिसिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को उस तरह का रेस्पोंस नहीं मिल रहा है जैसा वह सोच रही थी।


रिलायंस जियो की प्राइम सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि को 31 मार्च से आगे बढ़ाया जा सकता है। आपको बता दें कि टेलीएनालिसिस की एक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी को उस तरह का रेस्पोंस नहीं मिल रहा है जैसा वह सोच रही थी। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने अनुमान लगाया था कि उसे लगभग 22-27 मिलियन की संख्या में रजिस्ट्रेशन मिलेंगे लेकिन ऐसा न होने के कारण इस अवधि को आगे बढ़ाया जा सकता है।

इसे भी देखें: 5.3-इंच डिसप्ले के साथ एलजी एक्स400 लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

इस रिपोर्ट के अनुसार कंपनी के सूत्र ने जानकारी दी है कि रिलायंस जियो की प्राइम सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि कि 31 अप्रैल तक के लिए बढ़ाया जा सकता है, हालाँकि अभी इस बारे में कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है। इसके अलावा आपको बता दें कि कंपनी के अनुसार अभी 50 फीसदी ही रजिस्ट्रेशन मिले हैं। हालाँकि इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सूत्र में इस असल नंबर को नहीं बताया है जो कंपनी को हासिल हुआ है।

आपको बता दें कि एक अन्य अवैध सूत्र की मानें तो का लगभग 84 फीसदी लोग इस सेवा के पक्ष में हैं। इसके अलावा ये भी आपको बता दें ये डाटा कितना सही है और कितना गलत इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता है लेकिन इतना जरुर है किआ अगर रिलायंस जियो इस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन की अवधि को बढ़ाती है तो ये साफ़ हो जाएगा कि जो डाटा कंपनी सोच रही थी वह उसे अभी तक हासिल नहीं हुआ है और उसे ही हासिल करने के लिए इस अवधि को बढ़ाने जैसा कदम उठाया जा सकता है।

अभी कुछ समय पहले ही मुंबई में जियो की ओर से एक इवेंट का आयोजन किया गया था जिसमें रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अम्बानी ने कुछ घोषणाएं की थी जिनमें से एक थी कि एक साल से भी कम समय में जियो के ग्राहकों की संख्या 10 करोड़ पार जा चुकी है। इस खुशी को लेकर कंपनी के चेयरमेन मुकेश अंबानी में जियो यूजर्स का धन्यावाद दिया था। दूसरी घोषणा की अगर चर्चा करें तो वह थी जियो प्राइम, कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए प्लान और फ्री इंटरनेट डाटा और मुफ्त वॉयस कॉल को लेकर नया प्लान जियो प्राइम पेश किया था। उन्होंने कहा कि जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के बाद भी यूजर्स फ्री डाटा और मुफ्त वॉयस कॉल का लाभ उठा सकते हैं।

इसे भी देखें: अगले हफ्ते से शुरू होगा पेटीएम पेमेंट बैंक

मुकेश अंबानी ने कहा कि मोबाइल डाटा के इस्तेमाल में भारत पहले नंबर पर आ गया है। जिसमें जियो का बहुत बड़ा योगदान है। वहीं, उन्होंने कहा कि मोबाइल वीडियो नेटवर्क के मामले में जियो ने कई कीर्तिमान बनाए हैं। आंकड़ों के आधार पर उन्होंने कहा कि जियो यूजर्स रोजाना 5.5 करोड़ डाटा केवल वीडियो देखने के लिए करते हैं।

उन्होंने जियो यूजर्स के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप कस्टमाइज प्रोग्राम को पेश किया। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2017 से पहले जियो ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए यूजर्स को एक बार 99 रुपए देकर जियो प्राइम एनरोलमेंट कराना होगा। इस एनरोलमेंट को 1 मार्च से 31 मार्च तक MyJio App, http://Jio.com और रिलायंस डिजिटल के रिटेल स्टोर से कराया जा सकता है। इससे यूजर्स को जियो प्राइम की मेंबरशिप मिलेगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो प्राइम मेंबर कई अच्छे ऑफर्स का लाभ उठाने के योगय होंगे।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो प्राइम मेंबर होंगे उनके लिए 303 रुपए का एक साल का प्लान मिलेगा। इस ऑफर का लाभ उठा कर जियो प्राइम मेंबर जियो हैप्पी न्यू ईयर ऑफर की तरह फ्री डाटा और मुफ्त वॉयस का लाभ 31 मार्च 2018 तक ले सकते हैं। इसके साथ ही बाकि ऑफर की जानकारी के लिए यूजर्स http://Jio.com पर देख सकते हैं।

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी J3 2016 की कीमत में हुई है ये भारी कटौती, अब कीमत है महज़…

वहीं, मुकेश अंबानी ने कहा कि जो जियो के प्राइम मेंबर होंगे उन्हें जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक, जियो मैग्स, जियोएक्सप्रेस न्यूज का एक साल का सब्सक्रिप्शन जो कि 10,000 रुपए की कीमत का है वह मुफ्त में मिलेगा। इसकी वैलिडीटी भी 31 मार्च 2018 तक रहेगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2017 के अंत तक जियो नेटवर्क भारत के सभी शहरों और गांवों में उपलब्ध होगा। मुकेश अंबानी जियो का मोबाइल विडियो नेटवर्क दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क बन चुका है। पिछले महीने हमने 100 करोड़ जीबी डाटा का इस्तेमाल किया जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। मोबाइल डाटा के इस्तेमाल के मामले में भारत नंबर वन बन गया है।

अब अंत में इतना ही कहा जा सकता है कि अभी तक अभी इस सेवा के लिए रजिस्ट्रेशन में कुछ समय बचा है और ऐसा भी हो सकता है कि इसी बीच में कंपनी के ऑफर को बढ़ाने की घोषणा पर मुहर लगा दे। अब आपको और हमें भी कुछ ही दिनों में पता चल जाएगा कि आखिर कंपनी का घोषणा करती है। आखिर वह इस ऑफर के डेडलाइन को बढ़ाती है या आपको एक अप्रैल से जियो की सभी सेवाओं के बंद होने का एक बड़ा झटका लगने वाला है।

इसे भी देखें: एप्पल के अधिकारियों ने वित्त मंत्रालय को कर-राहत की सूची सौंपी

इसे भी देखें: महज़ Rs. 1,950 में सेल के लिए उपलब्ध हुआ नोकिया 150 Dual Sim फोन


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles