
एक नया ख़ुलासा ये बयाँ करता है कि नोकिया 7 और नोकिया 8 पर HMD ग्लोबल ज़ोरों से काम कर रही है।
अभी हाल ही में HMD ग्लोबल ने MWC 2017 में अपने एंड्राइड स्मार्टफ़ोन नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया के फीचर फ़ोन 3310 को एक नए अवतार में पेश किया था, इसके अलावा कंपनी का कहना है कि Q2 2017 में इन सभी फोंस को ग्लोबली पेश किया जाएगा जानी आने वाले अप्रैल-मई ने ये स्मार्टफ़ोन दुनियाभर में नज़र आने वाले हैं ।
इसे भी देखें: पहली बार सेल के लिए उपलब्ध हुए शाओमी रेडमी 4A स्मार्टफ़ोन ने एक ही दिन में कायम किया ये सबसे बड़ा रिकॉर्ड
We're aiming to release worldwide in Q2 2017 (April – June) at an affordable price and great quality.
— Nokia Mobile (@nokiamobile) March 24, 2017
@nokiamobile Will the new Nokia Android phones be available in the US? Asking for a friend.
pic.twitter.com/7lgzWMq9vM
— Qwill (@QQwill) March 22, 2017
@nokiamobile when can we expect the launch of Nokia 3310 in India?
— Piyush (@aam_panna) March 24, 2017
@aam_panna We're aiming to release our new products in India between April-June 2017
— Nokia Mobile (@nokiamobile) March 24, 2017
अभी नोकिया के इन स्मार्टफोंस को लेकर बाज़ार चर्चाओं से भरा हुआ है और एक नया ख़ुलासा ये बयाँ करता है कि नोकिया 7 और नोकिया 8 पर HMD ग्लोबल ज़ोरों से काम कर रही है। आपको बता दें कि एक नए लीक के अनुसार नोकिया 7 और नोकिया 8 स्मार्टफ़ोन का डिजाईन सामने आया है। ये दोनों ही स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 660 से लैस जो सकते हैं साथ ही इनमें कार्ल ज़िस का ड्यूल-कैमरा सेटअप होने के भी आसार हैं। आपको बता दें कि बैदु की वेबसाइट पर इन स्मार्टफोंस के डिजाईन की स्केच नोकिबार नामक लीकस्टर ने पोस्ट किये हैं। और ये बात को साबित कर देते हैं कि ये स्मार्टफोंस कार्ल ज़िस की कैमरा तकनीक से लैस होंगे क्योंकि इससे पहले भी इससे जुड़ी कुछ ख़बरें आ चुकी हैं।
इस लीक डिजाईन स्केच में दो नोकिया फोंस नज़र आ रहे हैं, जिसमें से एक स्मार्टफ़ोन में ड्यूल-कैमरा सेटअप नज़र आ रहा है, और इसमें आपको कार्ल ज़िस का लेंस मिलने वाला है क्योंकि इसपर ज़िस लिखा भी है। देखने से कहा जा सकता है कि ये स्मार्टफ़ोन नोकिया 8 हो सकता है. इसके अलावा एक स्मार्टफ़ोन सिंगल कैमरा के साथ नज़र आ रहा है जो नोकिया 7 के रूप में पेश किया जा सकता है। इसके साथ नही नोकिया 7 का फ्रंट और रियर पैनल भी यहाँ देखा जा सकता है।
जैसा कि अभी तक खबरें आ रही हैं नोकिया 7 और नोकिया 8 स्मार्टफ़ोन क्वालकॉम के स्नेपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ पेश किये जा सकते हैं, इसके अलावा नोकिया 7 में FHD 1080p डिस्प्ले और नोकिया 8 में एक क्वाड HD डिस्प्ले हो सकती है। इसके अलावा दोनों ही स्मार्टफ़ोन मेटल यूनीबॉडी से लैस हो सकते हैं। साथ ही इनमें फिंगरप्रिंट सेंसर होने के भी प्रबल आसार हैं। और साथ साथ इनकी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने के भी चांस कहे जा सकते हैं। और इसके अलावा स्मार्टफोंस एंड्राइड नौगट के साथ बाज़ार में उतारे जा सकते हैं।
हालाँकि इन दोनों नोकिया एंड्राइड स्मार्टफोंस के बारे में अधिक जानकारी अभी सामने नहीं आई हैं हालाँकि जैसे जैसे इनके बारे में जानकारी अति रहेगी हम आपके साथ उसे साझा करते रहेंगे। कुछ अन्य खबरों की अगर मानें तो HMD ग्लोबल अपने नोकिया 7 और नोकिया 8 स्मार्टफोंस को मई में बाज़ार में उतार सकता है। हालाँकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है।
इसे भी देखें: एप्पल के अधिकारियों ने वित्त मंत्रालय को कर-राहत की सूची सौंपी
इसे भी देखें: महज़ Rs. 1,950 में सेल के लिए उपलब्ध हुआ नोकिया 150 Dual Sim फोन