Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

HTC U स्नैपड्रैगन 835, 4GB रैम के साथ हो सकता है लॉन्च

$
0
0
htc u ultra review back

माना जा रहा है कंपनी जल्द ही HTC U को मार्केट में लॉन्च कर सकती है।


मिली जानकारी के अनुसार एचटीसी जल्द ही एक नया स्मार्टफोन ‘U’ को लॉन्च करने वाला है। अभी तक कंपनी के तरफ से कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन अप्रैल में लॉन्च किया जा सकता है। एक बार फिर एचटीसी U (ओसियन) को AnTuTu पर लिस्ट होते देखा गया है। जहां इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में बताया गया है।

बेंचमार्क लिस्टिंग के अनुसार, एचटीसी U को क्वालकॉम के नवनीतम स्नैपड्रैगन 835 64-बिट ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 540 जीपीयू पर कार्य करते देखा जा सकता है। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफओन 4GB रैम के साथ मार्केट में उपलब्ध होगा। वहीं, पिछले साल लॉन्च हुए एचटीसी U अल्ट्रा और U प्ले स्नैपड्रैगन 821 और मीडियाटेक हेलीओ P10 चिपसेट पर आधारित है।

AnTuTu पर लिस्ट होने के बाद इसे Androidheadlines पर भी देखा गया है। जहां एचटीसी U के कैमरा फीचर के बारे में बताया गया है। Androidheadlines के अनुसार, एचटीसी U में फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। साथ में यह भी बताया गया है कि यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1.1 नॉगट पर आधारित है।

htc-u-antutu-leak

पिछले लीक के अनुसार, एचटीसी U में 5.5-इंच QHD रिजॉल्यूशन डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा, एचटीसी अपने इस स्मार्टफोन के मेटल फ्रेम के इर्ग गिर्द कुछ सेंसर्स को भी जगह दे सकता है। इस सेंसर को ‘एज सेंस’ नाम दिया जाएगा। इस सेंसर के माध्यम से यूजर्स जेस्चर्स जैसे squeezing या स्वीपिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। आप आप इन्हें अपने अनुसार बदल भी सकते हैं। माना जा रहा है कि एचटीसी अपने स्मार्टफोन U को प्रीमियम सेगमेंट में लॉन्च कर सकता है। माना जा रहा है कि कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को अगले महीने या फिर मई में लॉन्च कर सकती है।

इसे भी देखें: ऐसे गूगल, सैमसंग सहित यू-ट्यूब ने आपको बनाया है अप्रैल फूल; क्या इस बार आप तैयार हैं

एचटीसी U अल्ट्रा के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो मेटल और ग्लास यूनीबॉडी डिजाइन से बने इस स्मार्टफोन में 5.7-इंच का एलसीडी 5 डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल है। यह स्मार्टफोन क्वलाकॉम 821 क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।

इसे भी देखें: ट्राई ने पे-चैनलों का शुल्क दिखाने संबंधी आदेश को टाला

फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। एचटीसी U अल्ट्रा में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ​है। एंड्राइड 7.0 नॉगट पर आधारित है। पावर बैकअप के लिए क्विक चार्ज 3.0 सपोर्ट के साथ 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।

इसे भी देखें: शाओमी रेडमी नोट 4X स्मार्टफ़ोन कुछ नए स्पेक्स के साथ TENAA पर आया नज़र

Also Read In English: HTC U with Snapdragon 835, 4GB RAM listed on AnTuTu: Specifications and features


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles