
अल्काटेल द्वारा फ्रंट व रीयर ड्यूल कैमरा सेटअप फीचर के साथ स्मार्टफोन अल्काटेल Flash लॉन्च किया गया है। दोनों कैमरों में ड्यूल सेटअप वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है।
फोन निर्माता कंपनी अल्काटेल अपने बजट स्मार्टफोन के लिए लोकप्रिय है। कंपनी बजट श्रेणी में नए फीचर्स के साथ स्मार्टफोन पेश करती है। वहीं अल्काटेल ने आश्चर्यजनक और बेहद ही शांत तरीके से अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है जिसमें फ्रंट व बैक दोनों ओर डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। कंपनी द्वारा अल्काटेल Flash नाम से लॉन्च किए गए इस फोन के लिए न तो किसी इवेंट का आयोजन किया गया और न ही प्रेस रीलीज जारी की गई। बल्कि यह स्मार्टफोन अल्काटेल की आॅफिशियल साइट पर मौजूद है। जहां इसके स्पेसिफिकेशन फीचर्स की जानकारी दी गई है।
अल्काटेल Flash स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार यह कुछ मध्य पूर्वी देशों में उपलब्ध होगा। फिलहाल इसकी कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। साइट पर दिए गए “buy from” लिंक पर क्लिक कर उपभोक्ता केवल फिजिकल स्टोर लोकेशन की लिस्ट देख सकते हैं।
इसे भी देखें: मोटोरोला की 44वीं एनिवर्सरी पर विडियो में सामने आया मोटो X 2017 स्मार्टफ़ोन?
अल्काटेल Flash में दिए गए ड्यूल कैमरा फीचर की बात करें तो दो 13-मेगापिक्सल के रियर कैमरा हैं जिनमें सोनी IMX258 सेंसर दिया गया है। कैमरा फीचर्स में ड्यूल 6पी लेंस, ड्यूल टोन फ्लैश और पीडीएफए उपलब्ध हैं। वहीं 8-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन में दिए गए ड्यूल कैमरा सिस्टम में monochrome/color combo सेटअप हुवावे स्मार्टफोन में उपयोग हुए सेटअप से काफी मिलता-जुलता है।
इसे भी देखें: हुवावे Y5 2017 आधिकारिक तौर पर पेश; ये हैं नए फीचर्स
अल्काटेल Flash के स्पेसिफिकेशन पर नजर डालें तो इसमें 5.5-इंच का 1080पी आईपीएस एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन 10-कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स20 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,100एमएएच की बैटरी और फिंगरप्रिंट सेंसर उपलब्ध हैं। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस, 4जी एलटीई और यूएसबी ओटीजी दिए गए हैं।
इसे भी देखें: अब वीडियो गेम में लें IPL का पूरा मजा, नीलामी से लेकर हैं ये सारे मोड