
अगर आप अपने फोन से फोटोग्राफी करना ज्यादा पसंद करते हैं तो हम आपको उन पांच स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जो आपको अलग से कैमरा लेने की जरूरत को खत्म कर देंगे।
मार्केट में आजकल तरह-तरह के स्मार्टफोन सेल के लिए उपलब्ध हैं। लगातार बढ़ रहे फोटो के ट्रेंड को देखते हुए स्मार्टफोन कंपनियां कम बजट में बेहतक फोटोग्राफी वाले फोन लॉन्च कर रही हैं। वहीं, समय के साथ-साथ फोन्स डिजिटल कैमरे की जगह लेते जा रहे हैं। इस कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं 10,000 रुपए से कम कीमत आने वाले वो स्मार्टफोन्स जो बेहतरीन तस्वीरें लेने में भी सक्षम हैं। इतना ही नहीं यह स्मार्टफोन फोटोग्राफी के साथ पावरफुल फीचर्स और बेहतरीन लुक्स भी प्रदान करते हैं।
1. Xiaomi Redmi Note 4
अगर आप 10 हजार से कम कीमत में एक बेहतरीन कैमरा क्वालिटी वाले स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो आप शाओमी Redmi Note 4 को चुन सकते हैं। इस फोन के 2जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। इसके रीयर कैमरे का सेंसर 13-मेगापिक्सल का है जो एफ/2.0 अपर्चर, डुअल-टोन एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ से लैस है। सेल्फी के शौकीनों के लिए अपर्चर एफ/2.0, 85-डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें 5.5-इंच का फुल एचडी डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर और 4,100एमएएच की दमदार बैटरी है।
2. Panasonic Eluga Ray X
हाल ही में 8,999 रुपए की कीमत में भारतीय बाजार में पैनासोनिक ने Eluga Ray X को लॉन्च किया था। इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है जो डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का एचडी डिस्प्ले है, 1.3 गीगाहर्ट्ज चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज है। इसमें बैटरी 4,000mAh की है।
3. Lenovo K6 Power
लेनोवो ने इस साल जनवरी में बजट श्रेणी में लेनोवो के6 पावर स्मार्टफोन पेश किया था। इसमें 5-इंच में फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 430 ओक्टाकोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के अलावा 4जीबी रैम और 32जीबी स्टोरेज दी गई है फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल रीयर व 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। एंडरॉयड 6.0.1 मार्शमेलो पर आधारित इस 4,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी। इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,999 रुपए है।
4. Redmi 3S Prime
इसमें 5-इंच का एचडी डिसप्ले है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित रेडमी 3एस प्राइम में 3जीबी और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के अलावा फिंगरप्रिंट स्कैनर की भी सुविधा दी गई है। इस स्मार्टफोन में 5-इंच एचडी डिसप्ले, स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर, 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा, 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 4,100एमएएच की बैटरी है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए है।
5. Moto E3 Power

Moto E3 Power: Motorola Moto E3 Power features a 5-inch HD (720p) display and is powered by MediaTek Quad-core processor clocked at 1.0GHz and paired with 2GB of RAM. It comes with 16GB of internal storage which can be expanded up to 32GB via microSD card. On the photography front, it features an 8-megapixel rear camera along with a 5-megapixel selfie camera. Connectivity options include 4G VoLTE support, Bluetooth v4.0, Wi-Fi802.11 b/g/n, GPS, and dual SIM support. The smartphone runs Android Marshmallow. It is fuelled by a 3,500mAh battery. It is priced at Rs 7,999.
पिछले साल मोटोरोला ने 7,999 रुपए के स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया था। फोटोग्राफी के लिए मोटो ई3 पावर मे 8-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। जिसमें आॅटो फोकस, ब्रस्ट मोड, एचडीआर, पैनोरामा और टैप टू फोकस जैसे कैमरा फीचर्स दिए गए हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी की सुविधा के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें 5-इंच आईपीएस एचडी डिसप्ले, 1गीगाहर्ट्ज एमटी6735पी क्वाडकोर प्रोसेसर, 2जीबी रैम, 16जीबी इंटरनल मैमोरी और 3,500एमएएच की बैटरी के साथ आने वाला यह फोन एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है।