Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

एलजी G6 पर किया गया बर्न, स्क्रैच और बेंड टेस्ट, जानें, उसके बाद क्या हुआ फोन का हाल

$
0
0
lg g6 camera grid mode

देखें, क्या हुआ जब LG G6 को किया गया इतना टॉर्चर


यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसमें LG G6 पर कई तरह के टेस्ट किए जा रहे हैं। इनमें बर्न, स्क्रैच और बेंड टेस्ट शामिल हैं। कई लोग ऐसे हैं जो नए फोन के साथ अलग-अलग तरह के एक्सपेरिमेंट करते हैं उनमें से JerryRigEverything भी जाने-माने यूट्यूबर में से एक हैं। Jerry ने इस बार LG G6 पर कई तरह के एक्सपेरिमेंट किए। आगे बताने से पहले आपको बता दें कि LG G6 को हाल ही में कंपनी ने MWC 2017 में पेश किया था। यह एल्मूनियम और ग्लास बॉडी के साथ आता है। इसके साथ ही यह IP68 सर्टिफिकेट प्राप्त जो इसे डस्ट और वॉटर रेसिसटेंट बनाता है।

Scratch test:
lg-g6-scratch-test
इस वीडियो में LG G6 के की स्क्रीन पर स्क्रैच टेस्ट किया गया। लेवल 6 तक इस फोन की स्क्रीन ने स्क्रैच टेस्ट पार कर लिया। इसके बाद स्क्रैच टेस्ट को फ्रंट कैमरा और स्पीकर ग्रील्स पर किया गया। इस टेस्ट में फोन की स्पीकर ग्रील्स लेफ्ट साइड पर स्क्रैच पड़े हुए दिखाई दिए। वहीं, फ्रंट कैमरा स्क्रैच लैस पाया गया। हमें इस फोन में उपयोग किए गए गोरिल्ला ग्लास 3 का शुक्रिया करना चाहिए, जिसकी वजह से यह 40 प्रतिशत स्क्रैच रेसिस्टेंट बना हुआ है। यूट्यूबर ने ज्यादा सुरक्षा के लिए इस फोन में स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाने की सलाह दी है। फ्रंट पैनल पर टेस्ट के बाद इसके बैक पैनल पर स्क्रैच टेस्ट किया गया। बैक पैनल पर मौजूद फिंगरप्रिंट स्कैनर पर इस टेस्ट को किया गया तो पाया गया कि फिंगरप्रिंट स्कैनर काम कर रहा है। इसके बाद वॉल्यूम और पावर बटन पर भी इस टेस्ट को किया गया।

Burn test:
lg-g6-burn-test
अब आगे बात करतें हैं बर्न टेस्ट की। LG G6 बर्न टेस्ट पास कर गया। यूट्यूबर ने 6 सेंकेंड के लिए एग जगह पर बर्न टेस्ट किया तो उसने पाया कि वहां पर एक बर्न स्पॉट बन गया जो कि बाद में ब्लैक स्पॉट में तबदील हो गया और थोड़ी ही देर में वे स्पॉट डिसप्ले से गायब हो गया। जैसा कि android.gadgethacks द्वारा समझाया गया है LG G6 में एक तांबे की गर्मी सिंक और ठंडा रखने के लिए टयूबिंग का प्रयोग किया गया है। अतिरिक्त थर्मल परिसर के माध्यम से मदरबोर्ड द्वारा गर्मी को अवशोषित कर इसे फोन के एल्यूमिनियम फ्रेम पर पहुंचा दिया जाता है।

Bend test
lg-g6-bend-test
आखिर में इस फोन पर बेंड टेस्ट किया गया। इस टेस्ट में यूट्यूबर ने पूरी जान लगाकर इस फोन को मोड़ने की कोशिश की, लेकिन यह फोन इस टेस्ट को पास कर गया। इस टेस्ट के बाद भी फोन में कोई फर्क नहीं पड़ा और वह अच्छी तरह से काम करता दिखाई दिया। इन टेस्ट के बाद कहा जा सकता है कि LG G6 को प्रोटेक्टिव केस की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यहां देखें, LG G6 पर किया गया टॉर्चर वीडियो


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles