Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

यूसीवेब से जुड़कर लेखक कमा सकेंगे 50 हजार रुपए

$
0
0
UCWeb Alibaba to invest 2 billion in India

यूसीवेब ने भारत और इंडोनेशिया में 1000 वी-मीडिया लेखकों की भर्ती करने की योजना बनाई है।


अलीबाबा मोबाइल बिजनेस ग्रुप का हिस्सा यूसीवेब ने अपने ‘सुपर 1000 वी-मीडिया’ कार्यक्रम के लिए भारत और इंडोनेशिया में 1000 वी-मीडिया लेखकों की भर्ती करने की योजना बनाई है जो विविध वर्गो में विविध तरह की पठन सामग्री तैयार कर हर महीने न्यूनतम 50,000 रुपये की आय अर्जित कर सकेंगे। इस प्रोग्राम के लिए क्वालीफाई करने वाले प्रथम लेखकों में ‘क्रिकेटट्रोल्स’ नाम से ब्लॉग चलाने वाले लेखक हैं जो क्रिकेट नवीनतम खबरें, गपशप और सोशल मीडिया अपडेट्स पेश करने वाला एक ब्लॉग है। इसके लेखक का लक्ष्य क्रिकेट को और मस्तीभरा बनाना है। इस ब्लॉग को हर महीने 36.2 लाख बार देखा जाता है, और यह हर महीने 900 डॉलर से अधिक कमाई कर रहा है।

यूसी न्यूज वी-मीडिया के प्रमुख ब्रूस जुओ ने कहा, “यूजर्स विविध डिजिटल सामग्री में काफी रुचि दिखा रहे हैं और यूसी न्यूज उन्हें इस तरह की पठन सामग्री मुहैया करा रहा है। हमारे आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कम से कम चार लाख ऐसे लेखक हैं, जो अपनी लेखनी खुद विभिन्न मीडिया माध्यमों से प्रकाशित एवं प्रसारित करते हैं। यह बताता है कि भारत में, खासकर आला वर्गो में, इसके बढ़ने की भारी संभावना है। बिग डेटा एआई में हमारी ताकत के साथ यूसी वी-मीडिया प्रोग्राम भारत के डिजिटल कंटेंट उद्योग में और अवसरों के द्वार खोल रहा है।”

इसे भी देखें: मोटो X प्योर एडिशन स्मार्टफ़ोन को मिला एंड्राइड नौगट का अपडेट, अब इन नए फीचर्स पर करेगा काम

क्रिकेटट्रोल्स के संस्थापक अनिरुद्ध सिंह का कहना है, “यूसी न्यूज के बोर्ड में आना सर्वोत्तम निर्णयों में से एक था। यूसी न्यूज के साथ आपको अपने पाठकों के लिए महज अच्छा पठन सामग्री पेश करना होता है, और दूसरी किसी चीज के बारे में चिंता नहीं करनी है। इसके साथ ही आप अपने लेखन से कमाई भी कर सकते हैं। लेकिन हमारे लिए सबसे उत्साहजनक चीज इस प्लेटफॉर्म द्वारा उपलब्ध कराया गया एनालिटिक्स टूल रहा।”

इसे भी देखें: सैमसंग Galaxy S8 और Galaxy S8+ ने लॉन्च के बाद बनाया ये रिकॉर्ड

इसे भी देखें: जियो ‘धन धना धन’ ऑफर के बाद रिलायंस लाया ये नए प्री-पेड और पोस्ट-पेड प्लांस


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles