
इनमें कुछ स्मार्टफोन नए चिपसेट पर आधारित हैं तो कुछ में शानदार डिसप्ले और बैटरी दी गई है।
स्मार्टफोन बाजार में आए दिन नए स्मार्टफोन दस्तक दे रहे हैं जो कि कई बेहतर स्पेसिफिकेशन से लेस हैं। इनमें कुछ स्मार्टफोन नए चिपसेट पर आधारित हैं तो कुछ में शानदार डिसप्ले और बैटरी दी गई है। हम देख रहे हैं कि भारत का स्मार्टफोन बाजार निरंतर तरक्की कर रहा है। देशी के साथ-साथ विदेशी कम्पनियां भी यहां अपना भविष्य तलाश रही हैं। ऐसे में खास फीचर्स वाले इन स्मार्टफोंस का उपभोक्ताओं को बेसब्री से इंतजार है। आगे हमने ऐसे ही 10 स्मार्टफोन की जानकारी दी है जो कि आने वाले कुछ समय भारतीय बाजार में दस्तक देने वाले हैं।
नोकिया C9
नोकिया C9 में 5-इंच (1080×1920 पिक्सल) डिसप्ले दिया जा सकता है। नोकिया C9 में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध कराया जा सकता है। पावर बैकअप के तौर पर इस स्मार्टफोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है।
नोकिया 6
भारतीय उपभोक्ताओं को इस स्मार्टफोन का बेसब्री से इंतजार है किंतु अभी इसकी लॉन्च तिथि के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। नोकिया 6 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
नोकिया D1C
नोकिया D1C में 5.5-इंच (1920×1080 पिक्सल) डिसप्ले दिया जा सकता है। नोकिया D1C में 3जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नॉगट पर आधारित हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध कराया जा सकता है।
नोकिया 8
नोकिया के प्रंशसकों को नोकिया के आने वाले स्मार्टफोन नोकिया 8 का इंतजार है और यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। इसमें 5.7-इंच का डिसप्ले दिया गया है। नोकिया 8 में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नॉगट पर आधारित हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 24-मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध कराया जा सकता है।
नोकिया 9
नोकिया 9 में 5.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। इसमें 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.1 नॉगट पर आधारित हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 21-मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध कराया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 3,800एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
नोकिया 5
नोकिया के प्रंशसकों को नोकिया के आने वाले स्मार्टफोन नोकिया 5 का इंतजार है और यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। नोकिया 6 का ही छोटा वेरियंट है। यह स्मार्टफोन टेम्पर्ड ब्लू कॉपर, ब्लैक और सिल्वर कलर वेरियंट में उपलब्ध होगा। यह 3डी शेप एल्यूमिनियम बॉडी से निर्मित है और इसमें एंटीना डिजाइन दिया गया है। इसमें 5.2-इंच का आईपीएस एचडी डिसप्ले दिया गया है। यह क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर पर कार्य करता है और ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 505 जीपीयू दिया गया है।
नोकिया E1
नोकिया E1 में 5.2-इंच का डिसप्ले दिया गया है। इसमें 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नॉगट पर आधारित हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध कराया जा सकता है।
नोकिया 3
नोकिया एक बार फिर स्मार्टफोन बाजार में दस्तक दे चुका है। इस बार कंपनी ने एंड्राइड फोन बाजार में उतारे हैं। नोकिया 3 भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाला है। नोकिया कंपनी का कम कीमत वाला एंड्राइड स्मार्टफोन है। इसमें 5-इंच का एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 8-मेगापिक्सल का रीयर और फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नॉगट पर कार्य करता है। नोकिया 3 चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जिसमें सिल्वर व्हाइट, मैटे ब्लैक, टैम्पर्ड ब्लू और कॉपर व्हाइट शामिल हैं।
इसे भी देखें: ब्लकैबेरी KEYone क्वार्टी एंड्राइड स्मार्टफोन 31 मई को सेल के लिए होगा उपलब्ध
नोकिया 3310
इस साल फरवरी में हुए मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेंस इवेंट ने नोकिया ने अपने पुराने व लोकप्रिय फीचर फोन नोकिया 3310 को नए अवतार में लॉन्च किया। जो कि अब जल्द ही भारत में लॉन्च हो सकता है। सामने आई रिपोर्ट्स व जानकारियों के अनुसार इसमें 1.5 इंच की स्क्रीन दी गई होगी। साथ ही इसमें यूएसबी पोर्ट और 8जीबी की इंटरनल मेमोरी दी गई होगी। इसकी बैटरी 1650एमएएच की दी गई होगी।
इसे भी देखें: जल्द भी डाउनलोड का ये बड़ा रिकॉर्ड बनाने वाली है ‘सुपर मारियो रन’ गेम
नोकिया C1
नोकिया C1 में 5.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है। इसमें 4जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित हो सकता है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल का रियल कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल कैमरा उपलब्ध कराया जा सकता है।
इसे भी देखें: फ्लिपकार्ट पर चल रहा है “बजट फोन फेस्ट”, इन 10 स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट