
इस नए फीचर को व्हाट्सएप के बीटा वर्जन पर देखा गया है।
फेसबुक के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए लगातार छोटे-बड़े बदलाव करता रहता है। इन नए और मजेदार फीचर्स की मदद से यूजर्स और आसानी से व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर पाते हैं। हाल ही में व्हाट्सएप में स्नैपचेट की तरह स्टोरी फीचर को पेश किया था। वहीं, अब कंपनी व्हाट्सएप पर एक ऐसे फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी पसंदीदा तीन चैट को सबसे उपर रख सकते हैं। फिलहाल यह ‘पिन’ फीचर एंड्राइड स्मार्टफोन में बीटा वर्जन पर उपलब्ध है।
इस फीचर को AndroidPolice वेबसाइट पर बीटा बिल्ड v2.17.162/3 मैसेजिंग एप पर देखा गया है। जानकारी के अनुसार इस नए फीचर के लिए एक्शन बार में नया आईकॉन होगा। जिसमें पिन के साथ-साथ यूजर्स को डिलीट, म्यूट और आर्काइव का ऑप्शन दिया जाएगा। किसी चैट को पिन करने के लिए आप उसे कुछ देर तक दबाएं और फिर टॉप बार में नजर आ रहे पिन निशान को सिलेक्ट करें। सिलेक्ट करने के बाद वह चैट सबसे ऊपर दिखाई देने लगेगी जिसे आपने पिन किया है। इस फीचर के आने के बाद यूजर्स सिर्फ तीन चैट को पिन कर सकता है। यदि यूजर्स तीन से ज्यादा चैट को पिन करने की कोशिश करता है तो उसे पहले की पिन की हुई चैट में से किसी एक को अनपिन करना होगा।
इसे भी देखें: हुवावे स्मार्टफोन ने P10 और P10 Plus में स्टोरेज प्रदर्शन के लिए मांगी माफी
माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध कर सकती है। इस फीचर के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा या फिर आप प्ले स्टोर में जाकर बीटा वर्जन डाउनलोड कर इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं। वहीं, कंपनी की ओर से फिलहाल इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इसे भी देखें: ये हैं सैमसंग के टॉप 5 अपकमिंग स्मार्टफोन
गौरतलब है कि व्हाट्सएप ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया था जिसमें यूजर्स 24 घंटे के लिए स्टोरी पेस्ट कर सकते थे। यह फीचर बिल्कुल स्नैनचैट की तरह काम करता था। हालांकि कई यूजर्स को यह नया फीचर पसंद नहीं आया और उन्होंने पुराने व्हाट्सएप टेक्स्ट स्टेटस को वापस लाने के लिए व्हाट्सऐप से अर्जी करना शुरू किया। जिसके बाद एक बार फिर से व्हाट्सएप ने अपने स्टेटस फीचर को लॉन्च किया। इसके साथ ही व्हाट्सएप यूजर्स अब टेक्सट में वीडियो और जिफ को स्टेटस को लगा सकते हैं। इतना ही नहीं, इस फीचर में एक से ज्यादा फोटो को स्टेटस के रूप में भी सेट किया जा सकता है। अगर कोई यूजर स्नैप स्टोरी को अपना स्टेटस बनाना चाहता है तो वह ऐसा भी कर सकता है।
इसे भी देखें: मोटोरोला मोटो E4 प्लस की नई तस्वीरें ऑनलाइन हुईं लीक, जानें क्या होगा खास
Read In English: WhatsApp to soon let you pin up to three chats; here’s how it works