Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

4 मई को अपने लॉन्च से पहले ही ऑनलाइन सामने आई ओप्पो F3 स्मार्टफ़ोन की प्रोमो तसवीरें

$
0
0
Oppo-F3-bg5

ओप्पो F3 स्मार्टफ़ोन की खासियत इसका ड्यूल फ्रंट कैमरा है।


चीन की दूसरे नंबर की स्मार्टफ़ोन निर्माता कंपनी ओप्पो अपने नए स्मार्टफ़ोन ओप्पो F3 को बस दो दिन में ही पेश करने वाली है। इससे पहले स्मार्टफ़ोन GFXबेंच और गीकबेंच पर नज़र आ चुका है, और अब इसकी आधिकारिक प्रोमो तस्वीरों को इसके लॉन्च के पहले ही ऑनलाइन देखा गया है। एंड्राइडप्योर ने सबसे पहले इन तस्वीरों को ऑनलाइन दिखाया है।

इसे भी देखें: हुवावे स्मार्टफोन ने P10 और P10 Plus में स्टोरेज प्रदर्शन के लिए मांगी माफी

ओप्पो F3 इसी साल मार्च में पेश किये जा चुके इसकी ही पीढ़ी के ओप्पो F3 प्लस स्मार्टफ़ोन का ही भाई है। इसमें आपको 16-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल का ड्यूल-फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। फ़ोन में 5.5-इंच की FHD डिस्पे दी गई है जो कोर्निंग गोरिला ग्लास 5 से प्रोटेक्टेड है। इसके अलावा इसमें एक मीडियाटेक MT6750T प्रोसेसर होने वाला है आपको बता दें कि ओप्पो F3 प्लस स्मार्टफ़ोन में स्नेपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया गया था। साथ ही आपको बता दें कि ओप्पो F3 स्मार्टफ़ोन में 4GB रैम के 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ा भी सकते हैं।

OPPO-F3 Oppo-F3-2Oppo-F3-3Oppo-F3-4Oppo-F3-5

आपको यहाँ ये भी बता दें कि फ़ोन में एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ दिया गया है। साथ ही फ़ोन में एक फ्रंट कमाउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। और ये 3200mAh क्षमता की बैटरी भी दी गई है, जो फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसमें VoLTE सपोर्ट भी है, और इसमें ब्लूटूथ 4.1 और ड्यूल सिम सपोर्ट भी मौजूद है।

इसे भी देखें: ये हैं सैमसंग के टॉप 5 अपकमिंग स्मार्टफोनOppo-F3-6 OPPO-F3-Launch-date

यहाँ अब कीमत की चर्चा करें तो आप जानते हैं कि भारत में ओप्पो F3 प्लस स्मार्टफ़ोन को Rs. 30,990 में सेल किया जा रहा है। वहीँ अगर ओप्पो F3 की चर्चा करें तो इसमें ओप्पो F3 प्लस के मुकाबले छोटी स्क्रीन, मीडियाटेक प्रोसेसर मौजूद है जो हो सकता है कि स्मार्टफ़ोन की कीमत कुछ कम रखी जाए, हालाँकि इसकी असल कीमत के बारे में तो आपको 4 मई को ही सही जानकरी मिल पाएगी पर फिर भी हम कयास लगा रहे हैं कि यह एक मिड-रेंज स्मार्टफोन होगा। इसे एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो के साथ पेश किया जायेगा, अब देखना ये भी है कि ओप्पो इसके लिए नौगट का अपडेट जारी करने की घोषणा करता है या नहीं।

इसे भी देखें: मोटोरोला मोटो E4 प्लस की नई तस्वीरें ऑनलाइन हुईं लीक, जानें क्या होगा खास

सोर्स:


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles