
Redmi 4A को अमेजन इंडिया के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध किया जाएगा।
शाओमी Redmi 4A स्मार्टफोन एक बार फिर से सेल के लिए उपलब्ध है। Redmi 4A को अमेजन इंडिया के माध्यम से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अमेजन इंडिया से आप इस स्मार्टफोन को दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाली सेल में ले सकते हैं। शाओमी Redmi 4A की कीमत 5,999 रुपए है।
बता दें कि चीन में पिछले साल नवम्बर में शाओमी Redmi 4A को लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन में 5-इंच का आईपीएस (720×1280 पिक्सल) डिसप्ले है। साथ ही यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट प्रोसेसर पर कार्य करता है। Redmi 4A में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 128जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं।
Redmi 4A एंड्राइड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिय गया है। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 3,120एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन गोल्ड और रोज गोल्ड वेरियंट में उपलब्ध होगा।
इसे भी देखें: हुवावे हॉनर 6X स्मार्टफ़ोन को मिला एंड्राइड नौगट और EMUI 5.0 का अपडेट
इस साल की शुरूआत में शाओमी ने Redmi Note 4 को भारत में पेश किया था। कंपनी ने इसे 9,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था। अगर बात करें Redmi Note 4 में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले के साथ यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसे तीन स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है। जिसमें एक वैरियंट में 2जीबी और 16जीबी इंटरनल मैमोरी, दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल और तीसरे वेरियंट में 4जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज दी गई है। इन तीनों वैरिएंट की कीमत क्रमश: 9,999, 10,999 और 12,999 रुपए है।
इसे भी देखें: 509 रुपए के रिचार्ज के बाद कुछ जियो यूजर्स को मिल रहा है महज 1GB 4G डाटा, जानें क्या है कारण
फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का रीयर और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए 4,100एमएएच की बैटरी उपलब्ध है जो कि कंपनी के अनुसार एक बार चार्ज करने पर पूरा दिन कार्य करने में सक्षम है।
इसे भी देखें: आज भारत में लॉन्च होगा ओप्पो F3 स्मार्टफोन, यहां देखें लाइव स्ट्रीम