
मोटोरोला के नए टैबलेट को लेकर जानकारी सामने आई है।
आज के समय में देखा जा रहा है कि पारंपरिक टैबलेट का बाजार धीरे-धीरे सिकुड़ रहा है। अधिकांश स्मार्टफोन निर्माता इस प्रकार के मोबाइल उपकरणों को विकसित और बेचते रहे हैं। लेकिन, मोटोरोला के मामले में ऐसा नहीं हुआ है। कंपनी की ओर से आखिरी टैबलेट को साल 2011 में रिलीज किया गया था। वहीं, अब सामने आ रही खबरों की मानें तो जल्द ही लेनोवो-मोटोरोला कथित तौर पर एक नया टैबलेट की घोषणा कर सकती है।
Android Police की वेबसाइट के अनुसार मोटोरालो एक एंड्राइड टैबलेट पर काम कर रही है जो कि काफी प्रीमियम लुक और फील के साथ पेश किया जाएगा। फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। लेकिन, कुछ सुत्रों की मानें तो इस टैबलेट को 9-10-इंच डिसप्ले साइज के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा जारी किए गए स्क्रीनशॉट के मुताबिक टैबलेट सॉफ्टवेयर फीचर के तौर पर प्रोडक्टिविटी मोड होगा।
इसे भी देखें: मर्सडीज-बेंज और BMW से भी महंगा है ये हेडफोन, 45 लाख रुपए है कीमत
जाहिरा तौर प्रोडक्टिविटी मोड के सक्षम होने पर आप नेविगेशन बार में एप आइकॉन को टैप करके एप को स्विच कर सकते हैं। इसके साथ ही आप लंबे समय तक प्रेस और एक ऊपर खींच कर एप को बंग कर सकते हैं। यह सुनने में काफी अच्छा और उपयोगी लग रहा है। वहीं, नेविगेशन बार में एक समर्पित एप बटन शामिल है।
इसे भी देखें: सैमसंग Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus आज से भारत में होंगे बिक्री के लिए उपलब्ध
फिलहाल मोटोरोला टैबलेट बारे में ज्यादा जानकारी उपल्बध नहीं है। हम यह भी नहीं जानते कि इसे किस नाम से पेश किया जाएगा। फिर भी, हम यह कह सकते हैं कि मोटोरोला स्लेट टैबलेट बाजार से कुछ अलग ला सकता है।
इसे भी देखें: नोकिया 3, नोकिया 5, नोकिया 6 और नोकिया 3310 (2017) इसी सोमवार को भारत में किये जा सकते हैं पेश