Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

वनप्लस 5 आॅनलाइन हुआ लिस्ट, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

$
0
0
OnePlus 5 leaked image with dual cameras setup

वनप्लस 5 स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले ही यह आॅनलाइन साइट पर कीमत और स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट हो चुका है।


वनप्लस इस साल अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 5 लॉन्च करने की तैयारी में है। जिसके बारे आए दिन नई जानकारियां व लीक सामने आती रहती हैं। किंतु अभी तक कंपनी द्वारा आॅफिशियल तौर पर वनप्लस 5 से जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है। वहीं आॅफिशियल जानकारी या लॉन्च से पहले ही यह स्मार्टफोन एक आॅनलाइन साइट पर लिस्ट हो गया है। जहां इसके स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ कीमत की भी जानकारी दी गई है।

ओपोमार्ट वेबसाइट पर लिस्ट हुए वनप्लस 5 स्मार्टफोन की कीमत 449 डॉलर यानि लगभग 29,000 रुपए दी गई है। जबकि इससे पहले भारत में लॉन्च किया गया वनप्लस 3T 64जीबी वेरियंट 29,999 रुपए में उपलब्ध है। ओपोमार्ट वेबसाइट पर वनप्लस 5 की इमेज दी गई है जिसमें बैक पैनल में वर्टिकल आकार का ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। साइट पर यह डिवाइस काले रंग वेरियंट में स्थित है। स्टोरी लिखे जाने तक साइट पर यह डिवाइस सोल्ड आउट आॅप्शन के साथ मौजूद था।

इसे भी देखें: अब फेसबुक के कमेंट्स पर भी उपलब्ध हुए रिएक्शन्स, लिखने की बजाये अब ऐसे जाहिर कर सकेंगे अपने मन की बात

इसके साथ ही यहां वनप्लस 5 के स्पेसिफिकेशन की भी जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार इसमें 5.5-इंच का क्यूएचडी डिसप्ले है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440पिक्सल है। यह स्मार्टफोन 2.45गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर कार्य करता है। इसमें 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोटोग्राफी के लिए वनप्लस 5 में 12-मेगापिक्सल का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।

एंड्राइड 7.0 नॉगट पर आधारित वनप्लस 5 के फ्रंट पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर ​मौजूद है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई, डुअल सिम सपोर्ट दिए गए हैं। पावर बै​कअप के लिए 3,850एमएएच की बैटरी दी गई है। जिसमें डैश चार्ज 2.0 तकनीक की सुविधा उपलब्ध है।

इसे भी देखें: मोटोरोला जल्द पेश कर सकती है मोटो टैबलेट, सामने आई जानकारी

हालांकि पिछले दिनों कंपनी के सीईओ Pete Lau द्वारा यह स्पष्ट किया गया था कि वनप्लस 5 में खास फीचर के तौर पर 8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी। साथ ही यह भी कहा गया था कि इसमें 3,600एमएएच की बैटरी होगी। वहीं अब तक सामने आई लीक खबरों के अनुसार वनप्लस 5 में 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होने की जानकारी दी गई थी। जिसमें आॅप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन, जूम और फ्लैश जैसे कैमरा फीचर्स उपलब्ध होंगे। किंतु ओपोमार्ट पर दिए गए कैमरा फीचर्स बिल्कुल अलग हैं।

इसे भी देखें: वनप्लस 5 के स्पेसिफिकेशन हुए लीक; ड्यूल रियर कैमरा और 3,600एमएएच बैटरी के साथ हो सकता है लॉन्च


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles