Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

फ्लिपकार्ट को ‘बिग 10’ सेल के दौरान पांच गुना लेनदेन की उम्मीद

$
0
0
flipkart-big-10-sale

फ्लिपकार्ट की बिग 10 सेल में पहले की तुलना में 5 गुना अधिक लेनदेन होने की उम्मीद है।


ई-वाणिज्य कंपनी फ्लिपकार्ट को अगले हफ्ते शुरू हो रही ‘बिग 10’ सेल के दौरान अपने मंच पर खरीद-फरोख्त में पांच गुना वृद्धि होने की उम्मीद है। कंपनी ने इस सेल का आयोजन अपने 10 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 14 से 18 मई के बीच किया है और यह उसकी ‘बिग बिलियन डेज’ सेल से अलग है।

कंपनी की निदेशक स्मृति रविचंद्रन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम कई महीनों से इस सेल की तैयारी कर रहे हैं। यह हमारे लिए बड़ा अवसर है। इस सेल के दौरान हमें अपने मंच पर अन्य दिनों की तुलना में पांच गुना अधिक लेनदेन होने की उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा कि इसके लिए कंपनी ने अपने कार्यालयी परिचालन, लॉजिस्टिक इत्यादि का विस्तार किया है ताकि आपूर्ति इत्यादि को आसान एवं सुविधापूर्ण बनाया जा सके।

इसे भी देखें: गूगल आई/ओ 2017: एंड्राइड ऐप्स के लिए होगी कॉन्फ्रेंस

पिछले दिनों सामने आई जानकारी के अनुसार फ्लिपकार्ट अपनी 10वीं एनिवर्सरी पर 14 मई से 18 मई तक Big10 मेगा सेल लगाएगी। कहा जा रहा है कि इस सेल से देश भर के उन सेलर्स की कमाई 3 से 4 गुना तक बढ़ेगी, जो ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के जरिए अपना सामान बेचते हैं।

खबरों कि माने तो यह भी कहा जा रहा है कि फ्लिपकार्ट की फैशन ईटेलर कंपनी मिंत्रा भी सेल लगाएगी। आपको बता दें कि नोटबंदी के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों की कमाई काफी कम हो गई थी। फ्लिपकार्ट पर स्मार्टफोन, टीवी, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और एसेसरीज खरीदने पर काफी अच्छा डिस्काउंट मिलेगा।

इसे भी देखें: अमेजन इंडिया ने बंगलुरू में शुरू किया अपना पहला एक्सपीरियंस जोन


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles