
कार्बन के Aura 4G स्मार्टफोन में 1जीबी रैम और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कार्बन द्वारा बजट श्रेणी स्मार्टफोन सीरीज में नए स्मार्टफोन को शामिल करते हुए Aura 4G को लॉन्च किया गया है। जिसकी कीमत 5,290 रुपए है। इस फोन को कीमत और स्पेसिफिकेशन की जानकारी के साथ कंपनी की आॅफिशियल साइट पर लिस्ट किया गया है। जहां यह ब्लू शैंपेन और कॉफी शैंपेन रंग आॅप्शन के साथ लिस्ट है। जिसके साथ कंपनी द्वारा प्रोटेक्टिव कवर मुफ्त दिया जाएगा।
कार्बन Aura 4G स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280 * 720पिक्सल है। इस फोन का वजन 138 ग्राम दिया गया है। यह स्मार्टफोन 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक का एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
इसे भी देखें: एप्पल iPhone 8 के लॉन्च को लेकर सामने आया ये बड़ा खुलासा
कार्बन Aura 4G में फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें पैनोरामा, आॅटो सीन डिटेक्शन, आॅटो फेस डिटेक्शन और फेस ब्यूटी जैसे कैमरा फीचर्स उपलब्ध हैं। वहीं वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित इस स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए 2,150एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 8 घंटे का टॉकटाइम और 200 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। फोन की बैटरी केवल 3 घंटे में चार्ज की जा सकती है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी, जीपीआरएस, ऐज और 4जी एलटीई सपोर्ट दिए गए हैं।
इसे भी देखें: iPhone 6 की बैटरी से परेशान यूजर को शाओमी ने गिफ्ट किया Redmi Note 4 स्मार्टफ़ोन
गौरतलब है कि हाल ही में इंटेक्स द्वारा कम कीमत की श्रेणी में Aqua A4 स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया। जिसकी कीमत 4,199 रुपए है। कम कीमत का होने के बावजूद इस स्मार्टफोन को एंड्राइड 7.0 नॉगट पर पेश किया गया है। जबकि कार्बन Aura 4G एंड्राइड 6.0 मार्शमेलो पर आधारित है। इंटेक्स Aqua A4 की स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 4-इंच WVGA डिसप्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 1.3गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। Aqua A4 स्मार्टफोन में 1GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेद दी गई है। इंटरनल स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड का ऑप्शन दिया गया है, जिसकी मदद से यूजर्स 64GB तक इस स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं।
इसे भी देखें: इंटेक्स Aqua A4 स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 4,199, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स