
शाओमी का नया स्मार्टफोन Jason कोडनेम के साथ बैंचमार्किंग साइट पर 6जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ लिस्ट हुआ है।
शाओमी द्वारा हाल ही में नया स्मार्टफोन Mi Max 2 लॉन्च किया गया है। इसके साथ कंपनी के आने वाले एक और स्मार्टफोन को लेकर लगातार लीक खबरें और जानकारियां सामने आ रही हैं। जिनके मुताबिक शाओमी अब शाओमी Redmi Pro 2 पेश करने की तैयारी में है। वहीं अब बैंचमार्किंग साइट GFXBench पर शाओमी का एक स्मार्टफोन लिस्ट हुआ है जिसके कोडनेम Jason दिया गया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह स्मार्टफोन Redmi Pro 2 हो सकता है किंतु सामने आए स्पेसिफिकेशन में इसका डिसप्ले आकार छोटा दिया गया है। ऐसे में यह स्पष्ट कहना मुश्किल है कि यह स्मार्टफोन Redmi Pro 2 है।
GFXBench बैंचमार्किंग साइट पर कोडनेम Jason नाम से लिस्ट हुए इस स्मार्टफोन में 5.1-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जो कि Redmi Pro की तुलना में काफी छोटा है। Redmi Pro में 5.5-इंच का डिसप्ले उपलब्ध थ। ऐसे में यह भी अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह Redmi Pro 2 न होकर कोई और स्मार्टफोन होगा।
इसे भी देखें: गूगल अब नए उपभोक्ताओं को देगा गूगल प्ले म्यूजिक में चार महीनों की मुफ्त सुविधा
GFXBench बैंचमार्किंग साइट पर लिस्ट हुए शाओमी Jason के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी गई है। जिसके अनुसार यह डिवाइस एंड्राइड 7.1.1 नॉगट पर पेश होगा। इसमें 6जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। यह डिवाइस 2.2गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करेगा जिसमें ग्राफिक्स के लिए एड्रीनो 512 जीपीयू दिया गया है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह स्नैपड्रैगन 660 चिप है, जो मिड-रेंज चिपसेट में सर्वोत्तम है।
इसे भी देखें: TENAA पर नजर आया Honor 9 स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन और फिचर्स
वहीं शाओमी Jason में फोटोग्राफी के लिए 11-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें 4के वीडियो रिकॉर्डिंग के अलावा आॅटोफोकस, फ्लैश, फेस डिटेक्शन और एचडीआर फोटो जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। इसके अलावा वीडियो रिकॉर्डिंग और सेल्फी के लिए 3-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। इसमें कंपनी के ही पिछले स्मार्टफोन Mi 5 की तरह 4—मेगापिक्सल का अल्ट्रा पिक्सल सेंसर है। एक और खास फीचर के तौर पर शाओमी Jason में एनएफसी सपोर्ट दिया गया है। यदि यह स्मार्टफोन Redmi Pro 2 नहीं है तो इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि कंपनी कौन सा नया लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इसे भी देखें: शाओमी Redmi Pro 2 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स आॅफिशियल लीक