Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Samsung Galaxy C10 स्मार्टफोन ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ किया जा सकता है पेश; लीक से आया सामने

$
0
0
Samsung-Galaxy-C10-Render-Leak

Samsung Galaxy C10 स्मार्टफोन और Samsung Galaxy C9 प्रो के डिजाईन में काफी समानता है।


आगामी Samsung Galaxy C10 स्मार्टफोन के बारे में हम काफी समय से सुनते आ रहे हैं, और इस बार ये स्मार्टफोन एक विडियो और तस्वीरों के माध्यम से सामने आया है। इस लीक हुए विडियो से सामने आ रहा है कि Samsung Galaxy C10 स्मार्टफोन में एक ड्यूल रियर कैमरा सेटअप होने वला है, इससे पहले सामने आ रहा था कि Samsung Galaxy C10 स्मार्टफोन को सैमसंग गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8+ के साथ पेश किया जाएगा, हालाँकि ऐसा नहीं हो पाया है। आपको बता दें कि इस लीक हुए विडियो और तस्वीरों को देखकर तो यही सामने आ रहा है कि Samsung Galaxy C10 स्मार्टफोन का डिजाईन कुछ कुछ गैलेक्सी C9 प्रो से मिलता है, ये सैमसंग की और से पहला स्मार्टफोन है जो 6GB रैम के साथ देखा गया था।

इसे भी देखें: सैमसंग गैलेक्सी J3 प्रो स्मार्टफोन फ्लिप्कार्ट पर हुआ उपलब्ध, महज़ Rs. 290 में हो सकता है आपका

इससे पहले आई खबरों पर ध्यान दें कि तो सैममोबाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग अपने सैमसंग गैलेक्सी C10 और सैमसंग गैलेक्सी C10 प्लस स्मार्टफोंस पर काम कर रहा है। इन स्मार्टफोंस के मॉडल नंबर इस प्रकार हैं: SM-C9100 और SM-C9150/9158।

Samsung-Galaxy-C10-Render-Leak-1

Samsung-Galaxy-C10-Render-Leak-2

Samsung-Galaxy-C10-Render-Leak-3

यहाँ एक बात दिलचस्प है कि जैसे आपने सैमसंग गैलेक्सी C9 और सैमसंग गैलेक्सी C9 प्रो में देखा गया है, सैमसंग गैलेक्सी C10 और सैमसंग गैलेक्सी C10 प्लस स्मार्टफ़ोन को भी एक बढ़िया स्पेक्स शीट के साथ पेश किया जाएगा। यह मिड-रेंज में आने वाले स्मार्टफ़ोन होने वाले हैं। इनमें पिछले स्मार्टफोंस की तरह 6GB रैम भी हो सकती है। हालाँकि इसके अलावा अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। इसके अलावा अभी इस बारे में भी खबर नहीं है कि सैमसंग अपने C10 के प्रो वर्ज़न को बाज़ार में लाएगा या इसे प्लस नाम से पेश किया जाएगा।

आपको बता दें कि सैमसंग की गैलेक्सी A सीरीज दुनियाभर में मिड-रेंज सेगमेंट में मिलने वाली बढ़िया सीरीज है। आपको बता दें कि A सीरीज में भी सैमसंग अभी तक बहुत से स्मार्टफ़ोन पेश कर चुका है। और अभी हाल ही में सैमसंग के A सीरीज में आने वाले सैमसंग गैलेक्सी A5 2016 स्मार्टफ़ोन को एंड्राइड नौगट का अपडेट भी मिला है। आपको बता दें कि फ़ोन में ये अपडेट गैलेक्सी A3 (2017) स्मार्टफ़ोन के मिलने के बाद मिला है। सैमसंग गैलेक्सी A5 (2016) के मॉडल नंबर SM-A510F को रूस में ये अपडेट मिल गया है।

Samsung-Galaxy-C10-Render-Leak-4

Samsung-Galaxy-C10-Render-Leak-5

Samsung-Galaxy-C10-Render-Leak-6

इसे भी देखें: कहीं आधार डाटा न आ जाये Ransomware WannaCry की चपेट में…

हाल ही में जैसा कि आपको भी जानकारी दी गई है कि गैलेक्सी A3 2017 में भी इस अपडेट को जारी किया गया था। आपको बता दें कि ये डिवाइस एंड्राइड 7.0 नौगट के साथ बेंचमार्किंग साइट GFXबेंच पर नज़र आया है। इसका मतलब ये है कि कंपनी इस अपडेट को स्मार्टफ़ोन पर टेस्ट कर रही है।

Samsung-Galaxy-C10-Render-Leak-7

Samsung-Galaxy-C10-Render-Leak-8

Samsung-Galaxy-C10-Render-Leak-9

इसके अलावा अगर Samsung Galaxy C10 स्मार्टफोन के स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टफोन को 5.5-इंच की डिस्प्ले के साथ लाया जा सकता है, साथ ही आपको बता दें कि इसे गैलेक्सी C9प्रो की ही पीढ़ी का नया स्मार्टफोन कहा जा रहा है। इसी कारण दोनों का डिजाईन काफी मिलता जुलता है। फ़ोन को स्नेपड्रैगन 660 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है।

इसे भी देखें: शाओमी MIJIA ने लॉन्च किया मी मेटल सिग्नेचर पेन

सोर्स:


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles