Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Meizu Pro 7 स्मार्टफोन में देखा जा सकता है ये अनोखा डिस्प्ले, इससे पहले नहीं देखा होगा

$
0
0
Meizu-Pro-7-Leaks 2

Meizu Pro 7 के बैक में हो सकती इस तरह की एक अनोखी डिस्प्ले...


एक नया लीक इस बारे में जानकारी दे रहा है कि Meizu Pro 7 स्मार्टफोन की बैक में एक सेकंड्री डिस्प्ले होने वाला है। ये अपने आप में एक अनोखे तरह का ही कांसेप्ट कहा जा सकता है क्योंकि अभी तक मेरे ख़याल में किसी स्मार्टफोन में इस तरह की डिस्प्ले नहीं देखी गई है। इस डिस्प्ले से आपको कुछ अन्य जानकारी बिना किसी समस्या के ही मिल जायेगी। इस लीक के अनुसार ये भी सामने आ रहा है कि स्मार्टफोन की डिस्प्ले में e-ink technology या इसी तरह की किसी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। इसे आप बैक में कुछ जगह पर देख सकते हैं. जहां फोन में मौजूद रियर कैमरा दिया गया है इसके आसपास इस डिस्प्ले को देखा जा सकता है। इसके अलावा ये भी सामने आ रहा है कि फोन को कई रंगों में पेश किया जाएगा। इसमें सिल्वर और गोल्ड रंग शामिल हैं।

इसे भी देखें: बिना अपना नंबर बताये इस टिक्र से करें किसी को भी कॉल, नहीं दिखेगा आपका नंबर

इस सेकंड्री डिस्प्ले में आप महज़ डेट और टाइम ही देख सकते हैं। इससे ज्यादा ये डिस्प्ले शायद ही कुछ करेगी। इसके अलावा इसमें आप मिस कॉल का नोटिफिकेशन, मैसेज और सोशल अलर्ट भी देख सकते हैं। हालाँकि Meizu की ओर से इस डिस्प्ले के बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। हाँ इतना जरुर कहा जा सकता है कि इस डिस्प्ले को फोन में आपकी बैटरी की खपत को कम करने के लिए शामिल किया गया है।

Meizu-Pro-7-Leaks 1

बता दें कि मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन को इस साल मिज़ू की ओर से उसका फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन हो सकता है। और वेइबो पर एक तस्वीर पोस्ट की गई है, जो ड्यूल-रियर कैमरा के साथ नज़र आ रही है। और एक नए लीक के अनुसार भी मिज़ू प्रो 7 स्मार्टफ़ोन सैमसंग गैलेक्सी S8 और सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस स्मार्टफोंस की तरह ड्यूल-कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालाँकि पिछले किसी भी रुमर में इस तरह के फीचर की चर्चा नहीं की गई है।

Meizu-Dual-Camera

आपको बता दें कि जैसे कि आप इस लीक हुई तस्वीर में देख सकते हैं कि मिज़ू प्रो 7 में एक हॉरिजॉन्टल कैमरा सेटअप होने वाला है। इसके आप इस तस्वीर में इसके एंटीना बैंड को भी देख सकते हैं। कैमरा की चर्चा करें तो यह ड्यूल टोन LED फ़्लैश के साथ आयेगा। इसके अलावा फ़ोन में मौजूद बेज़ल्स नज़र नहीं आ रहे हैं। इसके अलावा आप इस तस्वीर में इसके फ्रंट कैमरा को भी देख सकते हैं। इसके अलावा होम बटन को ही फिंगरप्रिंट सेंसर की तरह ही इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे भी देखें: आगामी OnePlus 5 स्मार्टफ़ोन के ड्यूल कैमरा से ली गई तसवीरें ऑनलाइन लीक

आपको ये भी बता दें कि इस लीक इमेज में फ़ोन की कीमत और वैरिएंट्स की जानकारी भी दी हुई है। हालाँकि रैम के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है इसे 3GB और 4GB रैम में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा इसे 32GB और 64GB स्टोरेज में पेश किया जा सकता है। फ़ोन में एक स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 5.7-इंच की 2K डिस्प्ले के साथ पेश किया जा सकता है।

इसे भी देखें: वनप्लस 5 के डिजाइन को लेकर हुई किरकिरी, कंपनी ने दिया ये जवाब

सोर्स:


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles