
Tim Cook ने पुष्टि कर जानकारी दी है कि एप्पल 'सेल्फ ड्राइविंग कार प्रोजेक्ट' पर काम कर रही है।
iPhone निर्माता कंपनी एप्पल के सीईओ Tim Cook ने पुष्टि कर जानकारी दी है कि कंपनी ‘सेल्फ ड्राइविंग कार प्रोजेक्ट’ पर काम कर रही है। Tim Cook ने कहा कि एप्पल ड्राइवरलेस कार को नियंत्रण करने वाली तकनीक को विकसित करने में जुटा है।
Tim Cook ने Bloomberg को दिए गए इंटरव्यू में कहा, ‘हम ओटोनोमस सिस्टम पर ध्यान दे रहे हैं और हमारा मकसद सेल्फ ड्राइविंग कार बनाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट सभी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस प्रोजेक्ट से बेहतर होगा।’
सेल्फ-ड्राइविंग के दौड़ में देर से प्रवेश करने वाले एप्पल ने कैलिफोर्निया कैलिफोर्नियां की सड़कों के लिए अप्रैल में टेस्ट परमिट हासिल कर लिया था। वहीं, एप्पल के सेल्फ ड्राइविंग कार बनाने के क्षेत्र में कदम रखने की खबरें बहुत पहले से आ रहीं थी। यह पहली बार है जब कंपनी के सीईओ ने इन बातों की पुष्टि की है। इससे पहले मोटर वाहन विभाग ने अपनी वेबसाइट पर ऑटोनॉमस व्हीकल टेस्टिंग के लिए लाइसेंस प्राप्त करने वाली नई कंपनी के रूप में एप्पल का नाम दर्ज किया है।
इसे भी देखें: 15 जून से भारत में सेल के लिए उपलब्ध होगा Moto Z2 Play, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
वहीं, एप्पल के आने वाले नए डिवाइस iPhone 8 के बारे में अब तक कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। iPhone 8 भी एप्पल के अन्य डिवाइस की तरह इस साल सितंबर में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च से पहले ही इसके कुछ खास फीचर्स की जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं, अब इस फोन के बारे में सोशल मीडिया रेडिट पर इस फोन के बारे में जानकारी सामने आई है। रेडिट पर आने वाले iPhone 8 की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
इसे भी देखें: ओप्पो R11 और R11 Plus की कीमत का हुआ खुलासा
अब तक सामने आईं iPhone 8 की तस्वीरों में से यह लीक सबसे दिलचस्प दिखाई दे रही हैं। सामने के पैनल किनारे से बढ़त वाले डिसप्ले के शीर्ष पर एक सेंसर दिखाई दे रहा है। वहीं, बैक पैनल में ऊर्ध्वाधर स्थित दोहरे कैमरे सेटअप दिखाई दे रहा है
इसे भी देखें: 30 जून से व्हाट्सएप पुराने एंड्राइड और iPhone स्मार्टफोंस पर नहीं करेगा काम