Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

5 सबसे शानदार एंड्राइड फीचर्स जो iOS 11 में नहीं आये नज़र

$
0
0
android-apps-pixabay

हालाँकि इसमें कोई दोराय नहीं है कि iOS 11 बढ़िया है लेकिन अपने इन फीचर्स के दम पर एंड्राइड इससे ज्यादा बढ़िया बन जाता है।


एप्पल ने अभी हाल ही में हुए अपने डेवलपर प्रीव्यू कांफ्रेंस WWDC सैन जोस, कैलिफ़ोर्निया में अपने iOs 11 ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश किया था। हालाँकि इसमें कोई दोराय नहीं है कि iOS 11 बढ़िया है लेकिन अपने इन फीचर्स के दम पर एंड्राइड इससे ज्यादा बढ़िया बन जाता है। हम इससे पहले आपको ये भी बता चुके हैं कि iOS 11 और एंड्राइड 8.0 में क्या अंतर है और कौन किससे बेहतर है। हालाँकि कुलमिलाकर यही कहा जा सकता है कि दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम अपने आप में नायाब हैं, लेकिन फिर भी कुछ मामलों में iOS 11 बढ़िया लगता है और कुछ मामलों में एंड्राइड 8.0 इससे बढ़िया लगता है। और आज हम जानने वाले हैं कि आखिर वो कौन से 5 फीचर्स हैं जो iOS 11 को एंड्राइड से कुछ पीछे कर देते हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में…

इसे भी देखें: वनप्लस 5 में होगा ड्यूल कैमरा, कंपनी ने दी आॅफिशियल जानकारी

Multiple user profiles

अगर हम इस फीचर की चर्चा करें तो यह हमें एंड्राइड में तो मिल जाता है लेकिन iOS 11 में इसे अभी शामिल किया जाना बाकी और लगता है कि इसे इस ऑपरेटिंग सिस्टम में आने में अभी काफी समय लगेगा। अब देखना ये हैं कि इस फीचर को कब तक iOS 11 में शामिल किया जाता है या ऐसा भी हो सकता है कि फीचर को इस ऑपरेटिंग सिस्टम में शामिल किया ही न जाए। 6-great-android-features ☺

Multiple Do Not Disturb schedules

ये फीचर भी अभी तक महज़ एंड्राइड में ही नज़र आया है, और ये कहना अभी सही नहीं होगा कि इसे कब तक iOS 11 में शामिल कर लिया जाएगा।6-great-android-features 2

Search the entire screen

अगर आप इस फीचर को iOS 11 में खोजने का प्रयास करेंगे तो आपको यह वहां मिलने वाला नहीं है। इसे आप एंड्राइड में तो देख सकते हैं। हालाँकि iOS 11 में सर्च के बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं लेकिन अभी तक इस फीचर को इसमें शामिल नहीं किया गया है। और इसे कब तक शामिल किया जाएगा अभी इस बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता है। 6-great-android-features 3

इसे भी देखें: iPhone 8 की नई वीडियो और तस्वीरें आईं सामने, ऐसा दिखेगा ये स्मार्टफोन?

Clear all app windows

अगर आप इस फीचर को भी iOS 11 में ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यह आपको यहाँ नहीं मिलने वाला है, और अगर आपके कोई एंड्राइड फोन इस समय मौजूद है तो आप उसमें इस फीचर को आसानी से देख पायेंगे। आपको बता दें कि अभी इस फीचर को iOS 11 में आने में समय लग सकता है। पर इसे पहले ही एंड्राइड में शामिल कर लिया गया है। 6-great-android-features 4

Delete all local photos & videos from the Photos app

ये भी अभी तक हम महज़ एंड्राइड में ही कर सकते हैं, इसके अलावा इसे iOS 11 में करना संभव नहीं है। अब यहाँ ये कहना भी गलत नहीं होगा कि नए और यूनीक फीचर्स के मामले में वैसे तो iOS 11 भी कम नहीं है लेकिन एंड्राइड की क्या बात है। ये तो आप इन फीचर्स के बारे में जान कर समझ ही चुके होंगे। हालाँकि ऐसा भी देखा गया है कि iOS 11 में कुछ ऐसे फीचर्स आये हैं जो एंड्राइड में अब तक नहीं है। 6-great-android-features 5

इसे भी देखें: यूनिकोड 10.0 वर्जन में शामिल हुए 56 नए इमोजी

सोर्स:


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles