Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

LG V30 के नए लीक से सामने आया वायरलेस चार्जिंग फीचर से लैस है होगा ये स्मार्टफोन

$
0
0
LG-V30-Render-1

इंटरनेट पर LG V30 का एक मिड-फ्रेम लीक हुआ है, जिसे देखकर कहा जा सकता है कि स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग का फीचर मौजूद हो सकता है।


LG V30 को लेकर इंटरनेट पर खबरों का दौर चलते हुए अब काफी समय हो गया है, आपको बता दें कि अभी इस स्मार्टफोन के लॉन्च में समय है और इंटरनेट पर आये दिन इसे लेकर नई नई खबरें आती रहती हैं। और अब एक नए लीक जिसे @OnLeaks के माध्यम से इंटरनेट पर रखा गया है, के अनुसार LG का ये नया स्मार्टफोन LG V30 वायरलेस चार्जिंग फीचर से लैस होकर पेश किया जाएगा।

इसे भी देखें: अपने Galaxy Phones के लिए एक से दो साल के अंदर Solid-State बैटरियों का इस्तेमाल करेगा Samsung: रिपोर्ट

अब एक नया लीक जो Slashleaks के माध्यम से सामने आया है भी यही कहता है। यहाँ आप इस तस्वीर में भी देख सकते हैं, जो इस बात की पुष्टि करती है। हालाँकि आपको ये भी बता दें कि कंपनी की ओर से अभी इस बारे में कुछ भी नहीं कहा गया है।

lg-v30-mid-frame

इसके साथ ही आपको ये भी बता दें कि XDA Developers द्वारा एलजी V30 में होने वाले इस बदलाव के बारे में सूचना दी गई है। जो कि रिपोर्ट के अनुसार इस क्षेत्र के विश्वसनीय स्रोतो से प्राप्त हुई है। जानकारी के अनुसार आगामी फ्लैगशिप के लिए 18:9 aspect ratio का उपयोग हो सकता है। जबकि पिछले स्मार्टफोन एलजी V10 और एलजी V20 में डुअल डिसप्ले फीचर दिया गया था। किंतु आधुनिक डिसप्ले और स्लिम बेजल्स की ओर बढ़ते हुए आधुनिक स्मार्टफोन ट्रेंड ने redundant डिस्प्ले को काफी बेमानी बना दिया है। एलजी V10 पहला स्मार्टफोन था जिसमें सेकेंडरी डिसप्ले का उपयोग किया गया। इसमें मुख्य डिसप्ले में नोटिफिकेशन देखने के अलावा “always on” मोड उपलब्ध है।

इसे भी देखें: एक बार फिर से Motorola नाम की ओर ही चल पड़ी है कंपनी… कई ट्विटर अकाउंट के नाम Moto से मोटोरोला किये गए

पिछले दिनों The Investor के माध्यम से सामने आई जानकारी के अनुसार एलजी LCD डिसप्ले की तैयारी कर रहा है और एलजी V30 के साथ OLED डिसप्ले की ओर बढ़ रहा है। इस ट्रेंड को कंपनी 2018 में लॉन्च होने वाले पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन एलजी G7 में उपयोग कर सकती है। एलजी द्वारा लिए गए इस फैसले के पीछे कारण है कि वह सैमसंग के कदमों पर चल रहा है, जहां सैमसंग डिसप्ले के लिए अपने स्वंय के AMOLED पैनलों का उपयोग करता है, वहीं अब एलजी आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन में स्वंय के OLED पैनलों को बढ़ाने पर विचार कर रहा है।

हालांकि अभी तक एलजी द्वारा आॅफिशियल तौर पर इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इससे पहले भी एलजी V30 के कई स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से जुड़ी लीक खबरें व जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिनके अनुसार एलजी V30 स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ पेश कर सकती है। एलजी V30 को 6 जीबी रैम के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। इसके अलावा इस डिवाइस के फ्रंट और बैक में डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है। रिपोर्ट के अनुसार, इस स्मार्टफोन में कुछ नई फीचर्स शामिल हो सकते हैं। एलजी V30 स्मार्टफोन को इस साल के दूसरी तीमाही में लॉन्च किया जा सकता है।

इसे भी देखें: GFXBench पर नजर आया शाओमी ‘riva’ का नया स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles