
Xiaomi X1 स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट, डुअल रियर कैमरा और फुल स्क्रीन के साथ हो सकता है पेश।
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी Mi सीरीज में हाई-एंड और फ्लैगशिप स्मार्टफोन को यूजर्स के लिए उपलब्ध कराती है। साथ ही Redmi सीरीज में कंपनी मिड-रेंज स्मार्टफोन को पेश करती है। वहीं, अब कहा जा रहा है कि कंपनी अब एक नए सीरीज को पेश करने वाली। खबरों कि माने तो इस सीरीज का नाम X हो सकता है। कहा जा रहा है कि इस सीरीज के तहत कंपनी दो नए स्मार्टफोन शाओमी X और शाओमी X1 को पेश कर सकती है।
लीकस्टर ने शाओमी X1 के दो वेरिएंट के बारे में जानकारी दी है, जिसमें फुल स्क्रीन डिजाइन वर्जन और एक रेगुलर स्क्रीन एडिशन शामिल है। माना जा रहा है कि शाओमी X1 के लिए एक TPU केस है।
पहले वेरिएंट में 5.5-इंच का Pegsus डिसप्ले, जो कि फुल स्क्रीन डिजाइन के साथ पेश किया जा सकता है। यह 2,160 x 1,080 पिक्सल का स्क्रीन रिजॉल्यूशन के साथ मार्केट में उपलब्ध कराया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दिया जा सकता है। इसमें एक IMX362 या IMX386 डुअल कैमरा सिस्टम दिया जा सकता है। साथ ही रियर-माउंटेड फ्रिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5 मिमी ऑडियो जैक शामिल हो सकता है। टिपस्टर ने शाओमी X1 की कीमत के बारे में भी जानकारी दी है।
स्टैंडर्ड मॉडल
4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल मैमोरी की कीमत 1,999 युआन (~$294) या 2,299 युआन (~$ 339) हो सकती है
हाई मॉडल
6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल मैमोरी की कीमत 2,499 युआन (~$368) या 2,799 युआन ($ 412)
वहीं, स्टैंडर्ड और हाई मॉडल के दूसरा सेट:
स्टैंडर्ड मॉडल
6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 2,299 युआन (~$339) के लगभग हो सकती है
हाई मॉडल
6 जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज की कीमत 2,799 युआन (~$412) के लगभग
इसे भी देखें: अपने Galaxy Phones के लिए एक से दो साल के अंदर Solid-State बैटरियों का इस्तेमाल करेगा Samsung: रिपोर्ट
वहीं, दूसरे शाओमी X1 वर्जन रेगुलर स्क्रीन के साथ आने की उम्मीद है। इसके स्क्रीन रिजॉल्यूशन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन यह फुल एचडी रिजॉल्यूशन को सपोर्ट कर सकता है। यह स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। साथ ही इसमें फ्रंट-फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक दिया जा सकता है। इसके लिए भी लीकस्टर ने स्टैंडर्ड और हाई मॉडल की कीमत के बारे में जानकारी दी है।
इसलिए माना जा रहा है कि रेगुलर स्क्रीन में शाओमी X1 स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी जा सकती है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 4जीबी के साथ 128जीबी इंटरनल मैमोरी के तौर पर दिया जा सकता है।
इसे भी देखें: एक बार फिर से Motorola नाम की ओर ही चल पड़ी है कंपनी… कई ट्विटर अकाउंट के नाम Moto से मोटोरोला किये गए
वहीं, फुल स्क्रीन डिसप्ले में शाओमी X1 स्मार्टफोन के पहले वेरिएंट में 64जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। वहीं, इस स्मार्टफोन के दूसरे वेरिएंट में 6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी जा सकती है। वहीं, शाओमी X1 GFXBench पर लिस्ट हुआ शाओमी Jason स्मार्टफोन हो सकता है।
टिपस्टर आगे दावा करते हैं कि शाओमी Redmi Pro 2 स्मार्टफोन को शायद कंपनी द्वारा रद्द कर दिया गया है, क्योंकि मूल मॉडल ने मार्केट में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है। इसलिए शाओमी Redmi Pro 2 स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं है। पिछले महीने की एक रिपोर्ट ने अनुमान लगाया था कि शाओमी Redmi Pro 2 फुल स्क्रीन डिसप्ले के साथ मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि अब लगता है कि अफवाह फोन शाओमी X1 हो सकता है। लीकस्टर का दावा है कि इस महीने में शाओमी Mi 6 Plus, शाओमी X1 और MIUI 9 Rom को पेश किया जाएगा।
इसे भी देखें: GFXBench पर नजर आया शाओमी ‘riva’ का नया स्मार्टफोन, जानें स्पेसिफिकेशन