
मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Moto E4 Plus के लॉन्च से पहले एक वीडियो टीजर जारी किया है।
लेनोवो के स्वामित्व वाली कंपनी मोटोरोला द्वारा अपने नए स्मार्टफोन Moto E4 Plus को भारत में लॉन्च किए जाने की खबरें काफी समय से सामने आ रही हैं। इस साल में अब तक कंपनी द्वारा कई स्मार्टफोन्स को पेश किया जा चुका है। हाल ही में कंपनी ने भारत में बजट श्रेणी में Moto C PLus स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। दूसरी ओर मोटो अपने आने वाले स्मार्टफोन Moto E4 Plus का एक वीडियो टीजर जारी किया है।
इस वीडियो टीजर से पहले कंपनी एक और टीजर जारी कर चुकी है। इस नए वीडियो टीजर को मोटो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल के माध्यम से जारी किया है। इस वीडियो में कुछ दोस्त सेलिब्रेशन करते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन जब तस्वीर लेने की बारी आती है तो फोन ‘नो पावर, नो फोटो’ के साथ दिखाई देता है। इसके बाद कंपनी ने 5000एमएएच की बैटरी के साथ आने वाले E सीरीज के नए Moto E4 Plus को लॉन्च करने का खुलासा किया है।
इस ट्वीट में पावरप्लस टैग का इस्तेमाल हुआ है। वीडियो टीजर में खुलासा किया गया है कि भारत में Moto E4 Plus को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। नीचे देखें, कंपनी द्वारा कि गए वीडियो टीजर को।
With 5000mAh #PowerPlus a lot more on the #MotoE4Plus, what would you do?! Tell us & stand a chance to win the new #MotoE4Plus! T&C Apply.* pic.twitter.com/SV17AGwlaE
— Moto India (@Moto_IND) 4 जुलाई 2017
इसे भी देखें: ट्रूकॉलर फ्लैश मैसेजिंग फीचर अब आईओएस पर भी उपलब्ध
Moto E4 और Moto E4 Plus को हाल ही में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया था। इनकी कीमत क्रमशः 129.99 डॉलर (लगभग 8,300 रुपए) और 179.99 डॉलर (लगभग 11,600 रुपए) है।
इसे भी देखें: लॉन्च से पहले लीक हुई Honor 8 Pro स्मार्टफोन की कीमत
Moto E4 Plus की स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
अगर बात करें Moto E4 Plus की तो इसमें 5.5-इंच के एचडी डिसप्ले है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन (720×1280)पिक्सल है। इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। अमेरिकी मार्केट में Moto E4 Plus के दो स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किए गए थे, जिसमें 16जीबी और 32जीबी था। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर व 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध था। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच बैटरी थी और फोन एंड्राइड नौगट पर आधारित था।
इसे भी देखें: असुस ZenFone 3 Max (ZC553KL) और (ZC520TL) स्मार्टफोन को मिलना शुरू हुआ एंड्राइड नौगट अपडेट