Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

एप्पल साल 2018 में लॉन्च करेगा OLED डिसप्ले के साथ तीन नए iPhone: रिपोर्ट

$
0
0
iphone-8-function-area

एप्पल द्वार साल 2018 में तीन नए iPhone को लॉन्च किए जाने की खबरें सामने आने लगी हैं।


इस साल लॉन्च होने वाले iPhone के बारे में अब भी ऐसी कई जानकारियां है, जिनसे हम अज्ञात हैं, वहीं, Nikkie की नई रिपोर्ट में वर्ष 2018 में आने वाले तीन iPhone के बारे में खुलासा किया गया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, एप्पल अगले साल iPhone के तीन नए मॉडल लॉन्च करेगा, जिनमें ओएलईडी डिसप्ले की सुविधा होगी। वहीं, इस साल लॉन्च किए जाने वाले तीन iPhone में से सिर्फ एक मॉडल में ओएलईडी डिसप्ले दिए जाने की खबर है।

हालांकि, एप्पल अपने iPhone डिजाइन पर एक साल पहले से ही काम शुरू करने के लिए जाना जाता है, जिसका मतलब हो सकता है कि कंपनी साल 2018 के iPhone पर काम कर रही हो, ऐप्पल आखिरी पल में कई निर्णयों पर अपना मन बदलने के लिए भी जानी जाती है, जिसका अर्थ यह भी हो सकता है कि इस रिपोर्ट में सच्चाई न हो।

इसे भी देखें: फेसबुक लाइव वीडियो चैट के लिए ला रहा है ‘Bonfire’ एप

इस साल एप्पल द्वारा तीन नए iPhone लॉन्च किए जाने की संभावना है, जिनमें से एक मॉडल को लेकर माना जा रहा है कि वह कंपनी का सालगिरह संस्करण आईफोन होगा। हाल ही में सामने आई रिपोर्ट की बात करें तो केजीआई सिक्योरिटी विश्लेषक मिंग-ची कू (Ming-Chi Kuo) के अनुसार, आगामी आईफोन में टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर को स्क्रीन में एम्बेड नहीं किया जाएगा। अब Kua स्पष्ट रूप से यह नहीं बता रहे हैं कि एप्पल अपने फोन के पीछे फिंगरप्रिंट स्कैनर को रखेगी या नहीं वहीं, हमने सामने iPhone 8 को लेकर अब तक सामने आई लीक में यह नहीं देखा कि एप्पल अपने iPhone 8 में फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक पैनल पर दे सकती है। विश्लेषक के अनुसार, एप्पल पूरी तरह से अपने नेक्सट जनरेशन iPhone से टच आईडी को छोड़ सकता है।

इसे भी देखें: शाओमी Mi Power Bank 2 अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और TataCliq पर बिक्रि के लिए उपलब्ध

बता दें कि इस साल एपप्पल अपनी 10वीं सालगिरह सेलिब्रेट कर रहा है और इस दौरान एप्पल के पेश किए जाने वाले डिवाइस आईफोन 8 को लेकर काफी खबरे सामने आ चुकी हैं। उम्मीद है कि इस साल 10वीं सालगिरह के मौके पर सिंतबर में कंपनी अपने नए डिवाइस आईफोन 8 को कई नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा।

इसे भी देखें: बजट श्रेणी में उपलब्ध हैं ये शानदार एंड्राइड स्मार्टफोन

Read In English: Apple to launch three new iPhones in 2018, all with OLED display: Report


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles