
भारत में भी इस नोटिफिकेशन LED लाइट के बिना ही उपलब्ध होगा Nokia 6 स्मार्टफोन।
Nokia मोबाइल की सपोर्ट टीम ने अभी हाल ही में इस बात पर मुहर लगा दी है कि Nokia 6 के ग्लोबल वैरिएंट में नोटिफिकेशन LED लाइट नहीं होने वाली है। ऐसा ही कुछ हमने चीन वाले वैरिएंट में नहीं देखा था। इसका मतलब ये है कि भारत में Nokia 6 को 14 जुलाई से प्री-रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। आपको यहाँ ये भी बता दें कि ये वैरिएंट भी इस फीचर के बिना ही आयेगा।
इसे भी देखें: अपने लॉन्च के बाद जल्द ही “Android O” अपडेट के साथ नजर आयेगा Honor 8 Pro स्मार्टफोन
यहाँ आपको ये भी बता दें कि HMD ग्लोबल में पहले ही कहा था कि Nokia 6 के ग्लोबल और चीनी वर्जन में कुछ अंतर होगा, और अब नजर आ रहा है कि ये अंतर क्या है। अब सीधे तौर पर इस बात को समझ लेना चाहिए कि Nokia 6 के ग्लोबल वर्जन में नोटिफिकेशन LED लाइट नहीं होने वाली है। हालाँकि अभी इस बारे में आधिकारिक तौर पर ये बात सामने नहीं आई है कि इस लाइट को फोन से पूरी तरह से हटा लिया गया है या महज़ डिसेबल किया गया है।
अब यहाँ इस LED लाइट को हटाने का निर्णय किसी चीज को ध्यान में रखकर ही लिया गया होगा, अब यहाँ आपको बता दें कि Nokia 6 के ग्लोबल वैरिएंट के मिडल नंबर “Global versions TA-1033, TA-1039, TA-1021, TA-1025 में यह LED नोटिफिकेशन नहीं होने वाली है।
गौरतलब हो कि Nokia 6 को अभी हाल ही में एक नया अपडेट दिया गया है। HMD ग्लोबल के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने MWC 2017 में Gadget 360 को पुष्टि कर बताया कि Nokia एंड्राइड फोन के लिए समय पर सिक्योरिटी और सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाएगा। वहीं, हांगकांग और ताइवान में Nokia 6 के यूजर्स के लिए OTA के माध्यम से जुलाई एंड्राइड सिक्योरिटी पैच को जारी कर दिया गया है। सबसे पहले गूगल Pixel और गूगल Pixel XL स्मार्टफोन के लिए जुलाई एंड्राइड सिक्योरिटी अपडेट को रोलआउट किया गया था।
यह अपडेट लगभग 149MB के आसपास का है और इसके फोन में आने से क्रिटिकल बग फिक्स हो पाएंगे, साथ ही फोन की परफॉरमेंस भी बढ़िया हो सकेगी साथ ही ऑपरेटिंग सिस्टम की स्टेबिलिटी भी बेहतर होगी। Nokiapoweruser ने स्क्रीनशॉट को शेयर कर बताया है कि Nokia 6 में सिक्योरिटी पैच को डाउनलोड किया जा सकता है। HMD ग्लोबल का कहना है कि Nokia 3, Nokia 5 और Nokia 6 स्मार्टफोन के लिए जल्द ही एंड्राइड O को जारी कर दिया जाएगा।
इसे भी देखें: फेसबुक लाइव वीडियो चैट के लिए ला रहा है ‘Bonfire’ एप
Nokia 6 में 5.5-इंच का फुल-एचडी डिसप्ले दिया गया है, जो 2.5डी गोरिल्ला ग्लास के साथ आता है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 ओक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। वहीं, Nokia 6 में 3GB रैम के साथ 32GB का इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256GB तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए Nokia 6 में 16-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड नॉगट पर आधारित है। Nokia 6 में कनेक्टिविटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर, वाई-फाई, ब्लूटूथ और यूएसबी टाइप सी-पोर्ट दिया गया है।
इसे भी देखें: बजट श्रेणी में उपलब्ध हैं ये शानदार एंड्राइड स्मार्टफोन