
ये तस्वीरें Vivo X9s स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा से ली गई हैं।
Vivo ने आखिरकार बीती रात अपने दो नए स्मार्टफोंस को डुअल फ्रंट कैमरा के साथ पेश कर दिया है, ये स्मार्टफोंस Vivo X9s और Vivo X9s Plus हैं। हालाँकि दोनों ही फोंस मिड-रेंज केटेगरी में फिर बैठते हैं, लेकिन अपनी बनावट और डुअल फ्रंट कैमरा के दम पर इन स्मार्टफोंस ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली है।
इसे भी देखें: बजट श्रेणी में उपलब्ध हैं ये शानदार एंड्राइड स्मार्टफोन
वैसे तो ओप्पो ने भी डुअल फ्रंट कैमरा के साथ अपने फोंस को लॉन्च किया है। लेकिन अगर विवो की बात करें तो इसने अपने दो नए स्मार्टफोन डुअल फ्रंट कैमरा के साथ पेश किया गया है और इन फोंस के कैमरा सैंपल भी सामने आये हैं। यहाँ आप इन कैमरा सैम्पलों को देख सकते हैं। नोट: ये कैमरा सैंपल Vivo X9s स्मार्टफोन के हैं…
अगर स्पेक्स की चर्चा करें तो आपको बता दें कि Vivo X9s स्मार्टफोन में एक 5.5-इंच की FHD डिसप्ले दी गई है साथ ही इसमें एक 4GB की रैम के साथ 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में एक स्नेपड्रैगन 652 प्रोसेसर भी मौजूद है। इसके अलावा AK4376 ऑडियो चिप भी शामिल की है जो Hi Fi ऑडियो और ऑडियो जैक को मैनेज करने के लिए किया गया है। ये नए ऑडियो चिप कम पॉवर लेता है।
इसके अलवा इसमें एक एक 3320mAh क्षमता की बैटरी दी गई है, जो एल्युमीनियम बॉडी के अंदर स्थित है। इसके अलावा अगर हम Vivo X9s Plus स्मार्टफोन की चर्चा करें तो इसमें एक 5.85-इंच की डिसप्ले दी गई है और इसमें एक 6GB की रैम की जगह प्लस वैरिएंट में भी 4GB रैम को ही जगह दी गई है। साथ ही 64GB की इंटरनल स्टोरेज के साथ इसमें क्वालकॉम का स्नेपड्रैगन 653 चिपसेट दिया गया है।
इसे भी देखें: Nokia 5 आज से प्री-ऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध, जानें इसके बारे में सबकुछ
इस फोन में एक ES9318 Hi Fi ऑडियो चिप दिया गया है, जो 4015mAh क्षमता की बैटरी में साथ उपलब्ध है। दोनों ही फोंस में आपको विवो के फनटच के साथ एंड्राइड 7.1 नौगट दिया गया है।
अगर हम कैमरा की चर्चा करें तो दोनों ही फोंस में अपनी ही पीढ़ी के पिछले स्मार्टफोंस की तरह डुअल फ्रंट कैमरा दिया गया है। आपको बता दें कि इन डुअल रियर कैमरा में एक 20-मेगापिक्सल के सेंसर के साथ एक 5-मेगापिक्सल का सेंसर भी मौजूद है। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि इसमें एक 16-मेगापिक्सल का कैमरा इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ दिया गया है।
फोंस की कीमत और उपलब्धता के बारे में चर्चा करें तो आपको बता देते हैं कि फोंस की कीमत क्रमश: 2698 युआन और 2998 युआन है। फोंस को आप गोल्ड, रोज गोल्ड और मैट ब्लैक रंगों में ले सकते हैं। अगर फोंस की उपलब्धता के बारे में चर्चा करें तो Vivo X9s Plus को आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर प्री-आर्डर कर सकते हैं, और यह सेल के लिए 8 जुलाई सुबह 10 बजे से उपलब्ध होगा, इसके अलावा अगर बात करें Vivo X9s स्मार्टफोन की तो यह 14 जुलाई से प्री-आर्डर किया जा सकता है और यह सेल के लिए 20 जुलाई से उपलब्ध होगा।
इसे भी देखें: शाओमी Mi Power Bank 2 अमेजन इंडिया, फ्लिपकार्ट और TataCliq पर बिक्रि के लिए उपलब्ध