Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

वोडाफोन बाढ़ प्रभावितों के लिए दे रही है मुफ्त टॉक टाईम

$
0
0
vodafone-stock-image

वोडाफोन ने गुरुवार को कहा कि वह ग्राहकों को आपातस्थिति में किसी से संपर्क करने के लिए 50 मिनट का मुफ्त टॉकटाईम दे रही है।


बाढ़ पीड़ितों को मदद पहुंचाने के लिए दूरसंचार कंपनी वोडाफोन ने गुरुवार को कहा कि वह ग्राहकों को आपातस्थिति में किसी से संपर्क करने के लिए 50 मिनट का मुफ्त टॉकटाईम दे रही है। वोडाफोन इंडिया की बिजनस प्रमुख (असम एवं उत्तर भारत) निधि लौरिया ने कहा, ‘उत्तर में पूरी ताकत के साथ मानसून के मौजूद रहने से कई क्षेत्रों में बाढ़ आ गयी है। लोगों की मदद करने के लिए हम इस क्षेत्र में प्रभावित इलाकों में अपने सभी ग्राहकों को 50 मिनट के मुफ्त टॉकटाइम की पेशकश कर रहे हैं।’

उन्होंने कहा कि यह एकबारगी सेवा असम के कामरप, करीगमगंज और बोंगांईगांव, मणिपुर के उखरल और बिष्णुपुर में दी जा रही है। लौरिया ने कहा, ‘यह सेवा मानसून सीजन के आखिर तक चलेगा। जररत के हिसाब से और लोगों को इसके तहत लाने के लिए क्षेत्रों का विस्तार हो रहा है।’

इसे भी देखें: अब तक लॉन्च हुए यह 7 बेहतरीन स्मार्टफोन

वोडाफोन इंडिया ने वोडाफोन रेड शील्ड पेश किया। वोडाफोन इंडिया ने गुरुवार को वोडाफोन रेड शील्ड की शुरुआत की, जो कि राजस्थान के लोगों को अपनी पूरी डिवाइस को सिक्योर करने में मदद करेगा और साथ ही स्मार्टफोन के लिए इन्शुरन्स कवर भी प्रोवाइड करेगा। यूजर्स अपने नए स्मार्टफोन के साथ 6 महीने पुराने फोन के लिए 5,000 रुपए तक का प्रोटेक्शन कवर करवा सकते है।

इसे भी देखें: एप्पल साल 2018 में लॉन्च करेगा OLED डिसप्ले के साथ तीन नए iPhone: रिपोर्ट

कंपनी के इस इन्शुरन्स कवर की सबसे अच्छी बात यह है कि इसमें फोन डैमेज होने पर यूजर्स को फायदा होगा ही साथ ही अगर फोन चोरी हो जाता है तो भी यूजर्स को इस इन्शुरन्स कवर के तहत फायदा मिलेगा। साथ ही एंटी-वायरस प्रोटेक्शन भी मिलेगा।

इसे भी देखें: AnTuTu पर लीक हुआ Xperia XZ1 Compact के स्पेसिफिकेशन


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles