
अमेजन ने अपनी भारतीय इकाई में 1,680 करोड़ रुपए का और निवेश किया है।
वैश्विक ई-वाणिज्य कंपनी अमेजन ने अपनी भारतीय इकाई में 1,680 करोड़ रुपए का और निवेश किया है। कंपनी यहां तेजी से बढ़ रहे ई-वाणिज्य बाजार में अपना परिचालन मजबूत करना चाहती है। यह कोष भारतीय बाजार में अमेजन की 5 अरब डालर की प्रतिबद्धता का हिस्सा है। इससे ई-वाणिज्य कंपनी को बाजार में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी जो स्थानीय प्रतिद्वंद्वी कंपनी फ्लिपकार्ट के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रही है।
कारपोरेट कार्य मंत्रालय को दी सूचना के अनुसार अमेजन सेलर सवर्सिेज (अमेजन इंडिया) ने पिछले महीने कोष प्राप्त किया। अमेजन इंडिया के प्रवक्ता ने ई-मेल के जरिए दिए जवाब में कहा, ‘हम दीर्घकालीन नजरिये के साथ भारत में इंटरनेट के जरिये कारोबार को आगे बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं.. और पूरी व्यवस्था के विकास के लिये जरूरी प्रौद्योगिकी तथा ढांचागत सुविधा में निवेश किया जाएगा।’ पिछले वर्ष जून में अमेरिकी कंपनी ने भारत में तीन अरब डालर के निवेश की बात कही थी। यह पूर्व में कंपनी की दो अरब डालर निवेश की घोषणा के अलावा है।
इसे भी देखें: अब तक लॉन्च हुए यह 7 बेहतरीन स्मार्टफोन
हाल ही में अमेजन ने अपनी नई सर्विस अमेजन फ्रीटाइम एप को लॉन्च किया है जिसकी मदद से अभिभावक अपने बच्चों द्वारा उपयोग किए गए कंटेंट पर नजर रख सकते हैं। इससे पहले गूगल द्वारा ऐसी ही एक सर्विस Family Link एप को पेश किया जा चुका है। जिसमें माता—पिता अपने एंड्राइड फोन पर एक्सेस किए गए कंटेट को नियंत्रित कर सकते हैं। किंतु भी भी Family Link एक इंविटेशन बीटा पर ही उपलब्ध है जबकि अमेजन ने नया एंड्राइड एप पेश कर दिया गया है। जो कि आपके बच्चों द्वारा उपयोग किए गए कंटेट पर नजर रखने में मदद करता है।
इसे भी देखें: एप्पल साल 2018 में लॉन्च करेगा OLED डिसप्ले के साथ तीन नए iPhone: रिपोर्ट
इसे भी देखें: AnTuTu पर लीक हुआ Xperia XZ1 Compact के स्पेसिफिकेशन