Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Nokia 3310 का नया वेरियंट लॉन्च, कीमत 1.6 लाख रुपए

$
0
0
nokia-putin-trump-3310

एचएमडी ग्लोबल ने पुतिन और डोनाल्ड ट्रम्प की बैठक सेलिब्रेट करने के लिए एक विशेष नोकिया 3310 संस्करण लॉन्च किया है।


रूसी फोन कस्टमाइजर कैवीर ने G20 अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में अमेरिकी और रूस के राष्ट्रपति के बीच की बैठक को लोकप्रिय बनाने के लिए एचएमडी ग्लोबल के नोकिया 3310 (2017) फीचर फोन के पुतिन-ट्रम्प समिट संस्करण के साथ बाहर आ गया है। नोकिया 3310 (2017) के Putin-Trump Summit Edition को लॉन्च किया है। जिसमें यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की तस्वीर का गोल्ड प्लेटेड प्रतीक दिया गया है। इस फोन की ​कीमत 2,468 डॉलर यानि लगभग 1.6 लाख रुपए है। जबकि भारत में Nokia 3310 के स्टेंडर्ड वेरियंट की 3,310 रुपए है।

Nokia 3310 के नए एडिशन में केवल कॉस्मेटिक बदलाव किया गया है, जबकि स्पेसिफिकेशन और फीचर्स साधारण Nokia 3310 के समान ही हैं। नए ​एडिशन के डिजाइन की बात करें तो यह टाइटेनियम और ब्लैक वेलवेट डिजाइन से निर्मित है। Caviar के कहना है कि नए फोन के बैक पैनल में बदलाव किया गया है, इसमें डॉनल्ड ट्रंप और पुतिन की इमेज दी गई है, जो रूसी-अमेरिकी संबंधों में विकास की इच्छा को दर्शाता है।

इसे भी देखें: एप्पल iPhone 8 के बारे में अब तक सामने आई लीक इमेज और वीडियो

गौरतलब है कि इससे पहले भी Nokia 3310 का एक स्पेशन पेश किया गया था। इस लक्जरी वेरियंट को सुप्रीमो पुतिन नाम दिया गया था और यह डिवाइस केवल रूस में ही लॉन्च हुआ था। यह डिवाइस रूस के राष्ट्रपति ‘व्लादिमिर पुतिन’ के नाम से इंस्पायर है। इसके बैक पैनल पर व्लादिमिर पुतिन का गोल्ड प्लेटेट पोट्रेट लगा हुआ है। जिसके चारों ओर गोल्ड रिंग है और उस पर रशिया का नेशनल एंथम का कोट है। Androidauthority वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार नया नोकिया 3310 सुप्रीमो पुतिन डिवाइस वुडन केस और वैलवेट कवर से निर्मित है। फोन का फ्रंट बटन गोल्ड प्लेटेड है और उस पर रशियन कोट ऑफ आर्म्स की तस्वीर बनी हुई है।

इसे भी देखें: लॉन्च से पहले GeekBench पर नजर आया LG Q6, जाने स्पेसिफिकेशन

Nokia 3310 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ये फोन नोकिया सीरीज 30+ पर आधारित है और फोन का आकार 115.6×5.0×21.8mm है। इसका वजन 79.6 ग्राम है, फोन में 2.4-इंच की कर्व्ड विंडो कलर QVGA 240×320 पिक्सल रेजोल्यूशन की डिसप्ले दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के तौर पर माइक्रो यूएसबी USB, 3.5mm AV कनेक्टर, ब्लूटूथ 3.0 के साथ SLAM दिए गए हैं। Nokia 3310 में एलईडी फ्लैश के साथ 2-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी सपोर्ट भी उपलब्ध है।

फोन में मौजूद बैटरी की बात करें तो इसका स्टैंडबाय टाइम लगभग 25.3 दिन का है, यह लगभग 22.1 घंटे का टॉक टाइम देने में सक्षम है, आपको ये भी बता दें कि स्मार्टफोन में आपको 51.0 घंटे का MP3 प्लेबैक टाइम मिल रहा है साथ ही अगर FM रेडियो की बात करें तो फोन आपको 39.0 घंटे इसका भी बैक अप मिलता है।

इसे भी देखें: गूगल Pixel यूजर्स को सिक्योरिटी अपडेट में आ रही समस्या


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles