
Honor 6A स्मार्टफोन को फ्रांस में पेश किया गया है, उम्मीद है कि जल्द ही इसे दूसरी मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
हुवावे के सब ब्रांड Honor ने हाल ही में भारत में अपना नया समार्टफोन Honor 8 Pro को लॉन्च किया है। Honor 8 Pro स्मार्टफोन को 29,999 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं, अब कंपनी ने एंट्री-लेवल स्मार्टफोन Honor 6A को यूरोप के चुनिंदा मार्केट में पेश किया है। Honor 6A स्मार्टफोन को सबसे पहले मई में चीन में लॉन्च किया गया था। माना जा रहा था कि यह स्मार्टफोन सिर्फ चीन में ही उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, अब इस स्मार्टफोन को यूरोप में उपलब्ध कराने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही इस स्मार्टफोन को अन्य देशों के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
यूरोप में पेश किए गए Honor 6A स्मार्टफोन में चीन में पेश किए गए वेरिएंट से थोड़ा अलग है। अभी तक इस स्मार्टफोन को फ्रांस में पेश किया गया है, उम्मीद है कि जल्द ही इसे दूसरी मार्केट में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
कंपनी ने Honor 6A को Honor 6 सीरीज में पेश किया है। Honor 6A स्मार्टफोन को पेश करने से पहले कंपनी ने अंतरराष्ट्रीय मार्केट में Honor 6X और Honor 6C को पेश कर चुकी है। Honor 6A एक बजट स्मार्टफोन है, जो कि मेटल यूनिबॉडी डिजाइन के साथ पेश किया गया है। Honor 6A स्मार्टफोन के बैक में फिंगप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है, जो कि चीन में पेश किए गए Honor 6A वर्जन में उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन 12 जुलाई से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। Honor 6A स्मार्टफोन सभी ई-कॉमर्स साइट और चुनिंदा स्टोर पर भी सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Honor 6A के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
Honor 6A स्मार्टफोन में 5.5-इंच (720 पिक्सल) का डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में 2.5डी ग्लास दिया गया है। Honor 6A स्मार्टफोन में एंड्राइड 7.0 नौगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है। Honor 6A स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 430 ओक्टा-कोर चिपसेट मौजूद है, जिसमें चार कोर 1.2-गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर के साथ एड्रेनो 505 जीपीयू है। चीन में इस स्मार्टफोन को दो वेरिएंट में पेश किया गया है। पहले वेरिएंट में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं, दूसरे वेरिएंट में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल मैमोरी के तौर पर दी गई है। यूरोप में Honor 6A स्मार्टफोन को 2जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ पेश किया गया है।
इसे भी देखें: शाओमी Mi 6 Plus 6जीबी रैम के साथ आज हो सकता है लॉन्च
फोटोग्राफी के लिए Honor 6A स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सेल का रियर स्नैपर के साथ LED फ्लैश दी गई है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 5-मेगापिक्सेल का फोटो शूटर मोड दिया गया है। पावर बैकअप के लिए Honor 6A स्मार्टफोन में 3,020एमएएच की बैटरी दी गई है। स्मार्टफोन में 3.5 मिमी हेड फोन्स जैक मौजूद है। कनेक्टिविटी के लिए Honor 6A में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.1, और माइक्रो यूएसबी पोर्ट दिया गया है। Honor 6A स्मार्टफोन ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा।
इसे भी देखें: Amazon Prime Day सेल का आज आखिरी दिन, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है 35 फीसदी तक डिस्काउंट
फ्रांस में Honor 6A स्मार्टफोन की कीमत 169 यूरो (लगभग 12,413 रुपए) है। चीन के मुकाबले फ्रांस में Honor 6A स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा है। चीन में 2जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 799 यूआन (7,500 रुपए) है। वहीं, 3जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 999 यूआन (लगभग 9,375 रुपए) है।
इसे भी देखें: एयरटेल अपने ग्राहकों के लिए लेकर आया है नई सर्विस, अब नहीं होगा बेकार अनयूज्ड डाटा
Read In English: Honor 6A with 2GB RAM, 13-megapixel camera launched: Price, specifications, and more