
मोटोरोला इस साल एक और स्मार्टफोन Moto X4 को पेश कर सकती है जो बैंचमार्किंग साइट पर लिस्टिंग के अनुसार स्नैपड्रैगन 638 चिपसेट पर आधारित होगा।
लेनोवो-मोटोरोला ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन Moto Z2 Play को लॉन्च किया है जिसकी कीमत 27,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले ही मोटोरोला Moto X4 स्मार्टफोन को लेकर इंटरनेट पर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जिनके मुताबिक Moto X4 इस साल के चौथी तिमाही में लॉन्च हो सकता है। इन लीक खबरों में Moto X4 स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से जुड़ी कई जानकारियां शामिल हैं। वहीं यह स्मार्टफोन एक बैंचमार्किंग साइट पर लिस्ट हुआ है जहां इसके स्पेसिफिकेशन का खुलासा किया गया है।
मोटोरोला का नया स्मार्टफोन Moto X4 बैंचमार्किंग साइट GFXBench पर मॉडल नंबर XT1789 के साथ लिस्ट हुआ है। यहां दी गई जानकारी के अनुसार इसमें 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले होगा। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1980×1080 पिक्सल होगा। Moto X4 एंड्राइड 7.1.1 नौगट ओएस पर पेश होगा और इसके चीनी वर्जन में कुछ फीचर्स को कस्टमाइज किया जा सकता है।
इसे भी देखें: गूगल Pixel XL 2 के लीक से पता चला कैसा दिखेगा यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Moto X4 में 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। वहीं लिस्टिंग के अनुसार इसमें फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा होगा। जबकि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। यह स्मार्टफोन 2.2गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर क्वालकॉम चिपसेट पर आधारित होगा। जिसमें स्नैपड्रैगन 630 चिप और एंड्रीना 5.8 जीपीयू उपलब्ध होगा।
इसे भी देखें: माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज फोन को पूरी तरह से किया बंद, OS भी अब नहीं करेगा सपोर्ट
GFXBench पर बहुत अधिक स्पेसिफिकेशन की जानकारी नहीं दी गई किंतु पिछले दिनों सामने आई जानकारियों के अनुसार Moto X4 आईपी68 सर्टिफाइड होगा, इसमें फिंरगप्रिंट सेंसर की सुविधा होगी। वहीं खबर है कि यह पहला नॉन गूगल फोन हो सकता है जो Project Fi MVNO को सपोर्ट करेगा।
वहीं अब तक सामने आई अन्य लीक खबरों के अनुसार Moto X4 में 5.2-इंच का डिसप्ले होगा। पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है। वहीं इस स्मार्टफोन की कीमत 20,999 रुपए हो सकती है।
इसे भी देखें: LG V30 स्मार्टफोन का नया रेंडर आया सामने, नहीं होगा सेकेंडरी डिसप्ले