Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Google Pixel XL 2017 दो नए रंगों में इंटरनेट पर आया नजर, कंपनी की ओर से नहीं की गई है कोई आधिकारिक घोषणा

$
0
0
Google-pixel-2-xl-smartphone

जाने माने डिज़ाइनर और टिपस्टर, Benjamin Geskin ने इस स्मार्टफोन को लेकर एक रेंडर फोटो बनाया है, जो दो रंगों में आप देख सकते हैं। एक फोन को आप वैरी सिल्वर और एक को आप रियली ब्लू रंग में देख सकते हैं।


कल ही, एंड्राइडपुलिस ने गूगल के आगामी स्मार्टफोन Google Pixel XL फोन को लेकर कुछ जारी किया था। इस रेंडर में आप देख सकते हैं कि यह फोन यहाँ ब्लैक रंग में देखा जा सकता है। जाने माने डिज़ाइनर और टिपस्टर, Benjamin Geskin ने इस स्मार्टफोन को लेकर एक रेंडर फोटो बनाया है, जो दो रंगों में आप देख सकते हैं। एक फोन को आप वैरी सिल्वर और एक को आप रियली ब्लू रंग में देख सकते हैं।

इसे भी देखें: Hike Messenger ने Hike Wallet के साथ पेश किया बिलकुल नया Hike 5.0

अभी तक इस डिवाइस को लेकर इंटरनेट पर बहुत सी खबरें आ चुकी हैं। और इन खबरों से सामने आया है कि ये स्मार्टफोन एक फुल-स्क्रीन डिसप्ले के साथ आने वाला है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि गूगल का कोडनेम Taimen के नाम से सामने आया डिवाइस 6-इंच की डिसप्ले के साथ आने वाला है।

2017-Google-Pixel-XL-vs-Pixel-vx-Pixel-XL

जैसा कि मैंने आपसे ऊपर भी कहा था कि अभी हाल ही में एंड्राइड पुलिस के माध्यम से इस स्मार्टफोन के बारे में जानकारी सामने आई थी, आपको बता दें कि एंड्राइडपुलिस वेबसाइट पर आने वाले गूगल स्मार्टफोन Pixel XL 2 के फ्रंट व बैक पैनल की इमेज शेयर की गई हैं। पिछले साल लॉन्च हुए Google Pixel और Pixel XL स्मार्टफोन एचटीसी द्वारा निर्मित थे, जबकि उम्मीद है कि Pixel 2 सीरीज का निर्माण एलजी द्वारा किया जा सकता है। यह स्मार्टफोन दिखने में काफी हद तक LG G6 के समान हो सकता है। खास बात है कि लीक में सामने आई फीचर्स हाल ही में एचटीसी द्वारा लॉन्चद किए गए HTC U11 स्मार्टफोन के मिलते जुलते होंगे। हालांकि सटीक कार्य अभी भी एक रहस्य है। वहीं छोटे वेरियंट पिक्सल 2 में एक समान सेटअप और विशिष्टताओं की सुविधा होगी।

Google Pixel XL 2 का फ्रंट मौजूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन के समान है, जिसमें नीचे bezels narrowed है। हालांकि सैमसंग और आईफोन 8 के समान ही अफवाह थी कि Pixel XL 2 में साइड बैजल उपलब्ध होगा। किंतु यह काफी स्लिम अवतार में सामने आया। इस स्मार्टफोन में 6-इंच का एमोलेड डिसप्ले होगा। जिसकी बड़ी बॉडी में 2:1 ratio उपलब्ध होगा। फोन के फ्रंट पैनल में फ्रंट कैमरा और उसके उपर ईयरपीस ग्रिल दी गई है। इसमें गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से कोई बटन नहीं दिया गया।

Google-Pixel-XL-2-Really-Blue

इसे भी देखें: Asus Zenfone AR प्रोजक्ट टैंगो स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 49,999 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

फोन के बैक पैनल पर नजर डालें तो इसमें आधा हिस्सा ग्लास से निर्मित है। वहीं ग्लास सेक्शन के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर स्थित है और बिल्कुल नीचे गूगल को लोगो ‘G’ दिया गया है। फोन में सिंगल रियर कैमरा और एक फ्लैश उपलब्ध है। जबकि अभी तक कयास लगाए जा रहे थे कि आने वाले पिक्सल फोन में डुअल कैमरा सेटअप उपलब्ध होगा। सामने आई लीक इमेज ब्लैक कलर वेरियंट में है।

अभी तक सामने आई जानकारी के अनुसार Pixel XL 2 में 5.6-इंच का क्वाड एचडी डिसप्ले होगा। गूगल Pixel XL 2 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 2.3गीगाहर्ट्ज् पर पेश होगा। इसमें 4जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। वहीं Pixel XL 2 में फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा। यह स्मार्टफोन एंड्राइड O आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होगा।

Google-Pixel-XL-2-Silver

वहीं पिछले दिनों सामने आई लीक खबरों के मुताबिक Pixel 2 और Pixel XL 2 आईपी68 सर्टिफाइड होंगे। जो कि इसे धूल-मिट्टी व पानी अवरोधक बनाते हैं। गूगल का कहना है कि नए पिक्सल स्मार्टफोन 4K UHD Premium Foveated Rendering उपलब्ध होगी। इसके अलावा इसमें उच्च श्रेणी के मोबाइल वीआर एप्स के लिए Q-SYNC मौजूद होगा।

इसे भी देखें: एलजी ने V30 लॉन्च के लिए भेजे इनवाइट, 31 अगस्त को होगा लॉन्च: रिपोर्ट

सोर्स:


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles