
तो इस नाम से जाना जाएगा Android ‘O’!
गूगल के आगामी एंड्राइड वर्जन जिसे हम सभी Android ‘O’ के नाम से जानते हैं, और इसे आने वाला कुछ ही समय में, ऐसा माना जा रहा है कि इस साल के तीसरे क्वार्टर में इसे पेश कर दिया जाएगा। तो इसका मतलब है कि इसे अब बाजार में आने बस कुछ ही समय बाकी बचा है। हालाँकि इसके लॉन्च में अब कुछ ज्यादा समय नहीं बचा है, लेकिन इसके असल नाम को लेकर अभी भी रहस्या बना हुआ है। इसके अलावा कुछ समय से सामने आ रहा है कि यह Oreo या Oatmeal Cookies के नाम से जाना जा सकता है। हालाँकि अब गूगल के VP ने एक नया नाम की ओर इशारा करते हुए कुछ हिंट जरुर दिया है।
इसे भी देखें: Xiaomi Mi 5X कैमरा सैंपल में नजर आई डुअल कैमरा सेटअप की क्षमता
गूगल के VP ने अभी हाल ही सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट किया है जो Android ‘O’ के नाम की ओर इशारा करता है। क्या जो इस फोटो में दिखाई दे रहा है ‘Orangina’ इस नाम से एंड्राइड के नए वर्जन Android ‘O’ को जाना जाएगा। या इसे भी एक लीक ही समझा जाए। अब जैसा कि आप इस तस्वीर में देख रहा हैं कि आपको अन्य कई और ना भी दिखाई दे रहा हैं। लेकिन यह नाम Orangina कुछ असल सा मालूम पड़ता है क्योंकि गूगल अपने एंड्राइड के हर वर्जन किसी न किसी कैंडी, डेजर्ट या स्वीट का नाम देता रहा है, और Orangina भी एक स्वीट ही है। यह एक ऑरेंज दड्रिंक होता है जिसे फ्रांस में पाया जाता है।
🇫🇷 #nocomment pic.twitter.com/N23o1vblsA
— Hiroshi Lockheimer (@lockheimer) July 25, 2017
इसे भी देखें: शाओमी ने पेश किया Mi AI स्पीकर, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
हालाँकि अभी आधिकारिक तौर पर इस बारे में कुछ भी सामने नहीं आया है। अब अगर ऐसा होता है तो एंड्राइड को इसी नाम से जाना जाएगा। इसके अलावा ऐसा भी कहा जा रहा है कि Oreo भी इसका नाम हो सकता है। आपको बता दें कि Oreo को भी VP के द्वारा ही कुछ समय पहले हमारे सामने रखा गया था। आप यहाँ गूगल के कुछ ख़ास फीचर्स के बारे में जान सकते हैं।
इसे भी देखें: Samsung को चुनौती देने के लिए LG डिसप्ले अपने OLED निवेश की कीमत को बढ़ाएगा
सोर्स: