
Moto Z2 Force स्मार्टफोन को डुअल कैमरा सेटअप के साथ हाल ही में लॉन्च किया गया है।
मोटोरोला द्वारा हाल ही में फ्लैगशिप स्मार्टफोन Moto Z2 Force को लॉन्च किया है। यह स्मार्टफोन लॉन्च होने से पहले ही अपने स्पेसिफिकेशन और फीचर्स को लेकर चर्चा में बना हुआ था। वहीं अब लॉन्च के बाद सामने आए इसके खास फीचर्स में डुअल रियर कैमरा सेटअप, स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। किंतु इसमें एक खास फीचर 3.5mm हेडफोन जैक नदारद है जो कि यूजर्स को निराश कर सकता है। लेकिन अब फोन लॉन्च होने के बाद 3.5mm हेडफोन जैक से जुड़ा एक लीक सामने आया है।
ट्विटर पर Andri Yatim द्वारा किए गए एक पोस्ट में खुलासा किया गया है कि मोटोरोला Moto Z2 Force के इंटरनेशनल वेरियंट में 3.5mm हेडफोन जैक उपलब्ध हो सकता है। जो कि यूएस मॉडल में नदारद है। इसके अलावा इंटरनेशनल वेरियंट में 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल मैमोरी भी उपलब्ध हो सकती है जो कि आॅफिशियली यूएस वेरियंट में नहीं है। हालांकि इसके बारे में कंपनी द्वारा कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
#motoz2force said to have a 3.5mm by various news and Lenovo sources. Is it on the fatter INT. (6/128GB) version? 😱
— Andri Yatim (@HeyAndri) July 25, 2017
इसे भी देखें: आखिरकार सामने आया Android O का असल नाम, गूगल के VP में सामने रखा ये नाम
Moto Z2 Force की कीमत की बात करें तो इसे 799.99 डॉलर (लगभग 51,535 रुपए) में पेश किया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने नए 360-डिग्री कैमरा मोटो मोड को भी पेश किया है। मोटो 360 कैमरा मोड को मोटो Z के सभी डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकेगा। मोड फीचर्स की बात करें तो इसमें दो 13-मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट पर और रियर मॉड्यूल पर स्थित हैं। इसके साथ यह मोड 360-डिग्री 4K वीडियो 24 fps पर शूट करने में भी सक्षम है।
इसे भी देखें: Xiaomi Mi 5X कैमरा सैंपल में नजर आई डुअल कैमरा सेटअप की क्षमता
मोटोरोला Moto Z2 Force में 5.5-इंच (1440 x 2560 पिक्सल) क्वार्ड एचडी ऐमोलेड पोलेड शटरशिल्ड, शटरप्रूफ डिसप्ले दिया गया है। इसके अलावा यह डिवाइस 2.45 गीगाहर्ट्ज ओक्टा-कोर मोबाइल प्लेटफॉर्म के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835 एसओसी पर आधारित है। इसमें 4जीबी रैम 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। Moto Z2 Force एंड्राइड 7.1.1 नौगट पर कार्य करता है।
फोटोग्राफी के लिए Moto Z2 Force में डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ डुअल एलईडी फ्लैश है, जिसमें दो 12-मेगापिक्सल रेजल्यूशन सेंसर हैं। वहीं, डुअल टोन एलईडी फ्लैश के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है।
इसे भी देखें: Honor 8 Pro स्मार्टफोन पर मिल रहा है कैशबैक ऑफर