
LG V30 स्मार्टफोन को 6-इंच की Full Vision OLED डिसप्ले के साथ 31 अगस्त को पेश किया जा सकता है। और स्मार्टफोन में आपको एक रिपोर्ट के अनुसार सेकेंडरी डिसप्ले भी देखने को नहीं मिलने वाली है।
LG V30 स्मार्टफोन LG की V सीरीज के अंतर्गत आने वाला आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसे 31 अगस्त को पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन को अभी हाल ही में इंटरनेट पर देखा गया है, और इस लीक हुए schematics से ऐसा लग रहा है कि यह LG G6 का एक बड़ा वर्जन होगा साथ ही इसमें जैसा कि हमने V सीरीज के स्मार्टफोंस में देखा है एक सेकेंडरी डिसप्ले नहीं होने वाली है। और एंड्राइड अथॉरिटी की एक रिपोर्ट भी ऐसा ही कहती है, इस रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन LG V30 में सेकेंडरी डिसप्ले के स्थान पर एक Floating Bar वाला है।
इसे भी देखें: इस रक्षाबंधन यह हो सकते हैं बेस्ट गिफ्ट
हालाँकि इसका कारण समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर कंपनी ऐसा क्यों कर रही है, इसके अलावा आपको बता दें कि V10 और V20 में हमने सेकेंडरी डिसप्ले को देखा है, लेकिन इस स्मार्टफोन से इसे क्यों हटाया जा रहा है और इसके स्थान पर एक Floating Bar को क्यों शामिल किया जा रहा है, ये तो बस कंपनी को ही मालूम है। हालाँकि जो इस बारे में कुछ जानते हैं उनका कहना है कि Floating Bar की सहायता से शोर्टकट का क्विक एक्सेस और नोटिफिकेशन के लिए भी कुछ ऐसा ही होने वाला है। हालाँकि V सीरीज और G में यही अंतर अब तक नजर आ रहा था, शायद अब यह भी नजर नहीं आने वाला है।
अगर स्पेक्स की चर्चा करें तो LG V30 स्मार्टफोन में ऐसा कहा जा रहा है कि एक 6-इंच की क्वाड HD+Full Vision OLED डिसप्ले होने वाली है। जो HDR 10 और गूगल के Daydream VR प्लेटफार्म को भी सपोर्ट करने वाली है। इसके साथ ही ऐसा भी कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में एक क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 प्रोसेसर होने वाला है। और इसमें LG G6 की ही तरह मेटल और ग्लास का ढांचा होने वाला है।
इसे भी देखें: गूगल Pixel 2 और Pixel XL 2 का केस कवर लीक
ऐसा भी कहा जा रहा है कि स्मार्टफोन में एक डुअल-कैमरा सेटअप होने वाला है, जो एक नार्मल लेंस और एक वाइड एंगल लेंस का कॉम्बिनेशन होगा। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि इसके नार्मल लेंस को f/1.6 अपर्चर के साथ फोन के साथ जोड़ा जाएगा जो कम रौशनी में आपको बढ़िया फोटोग्राफी देने में सक्षम है। इसके अलावा आपको इसमें और भी ख़ास फीचर मिलने वाले हैं।
इसे भी देखें: Xiaomi Mi 6C स्मार्टफोन को लेकर सामने आई ये खास जानकारी