Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

सैमसंग के कुछ C सीरीज स्मार्टफोन को जल्द मिलेगा एंड्राइड नौगट

$
0
0
samsung-logo

सैमसंग अपने कई C सीरीज डिवाइस के लिए नौगट की टेस्टिंग कर रहा है।


पिछले दिनों ही खबर आई थी कि सैमसंग अपने कुछ गैलेक्सी स्मार्टफोन को एंड्राइड नौगट अपडेट मुहैया कराएगा। जिनमें सैमसंग Galaxy मिड-रेंज स्मार्टफोन शामिल हैं। इसके अलावा सैमसंग Galaxy A3 2017 मॉडल नंबर SM-A320AL और Galaxy J7 (2016) मॉडल नंबर SM-J710F/DS को एंड्राइड 7.0 नौगट अपडेट मिल गया है। वहीं खबर सैमसंग के C सीरीज स्मार्टफोन को भी जल्द ही नौगट अपडेट कराया जाएगा।

चीन के टिप्स्टर @mmddj_china के अनुसार सैमसंग ने कई Galaxy C सीरीज डिवाइस के लिए एंड्राइड नौगट अपडेट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। खास तौर से एंड्राइड 7.0 नौगट अपडेट की टेस्टिंग Galaxy C5, Galaxy C7 और C9 Pro पर की जा रही है। साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी दी कि यह अपडेट चीनी वेरियंट के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि इसके अलावा कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है कि यह अपडेट कब रोलआउट होगा।

इसे भी देखें: 24 अगस्त से बुकिंग किया जा सकेगा Jio Phone, जानें कैसे आपका हो सकता है ये 4G फीचर फोन

बता दें कि हाल ही में सैमसंग ने मिड-रेंज स्मार्टफोन सैमसंग Galaxy J7 Pro को भारत में लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 20,900 रुपए है। इसमें 5.5-इंच फुल एचडी सुपर AMOLED डिसप्ले दिया गया है। साथ ही इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है। सैमसंग Galaxy J7 Pro स्मार्टफोन में 3जीबी रैम के साथ 16जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।

इसे भी देखें: एंडी रूबिन ने शेयर की Essential फोन के प्रोडक्शन की तस्वीरें

फोटोग्राफी के लिए सैमसंग Galaxy J7 Pro में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 3,600एमएएच की बैटरी दी गई है। सैमसंग Galaxy J7 Pro स्मार्टफोन एंड्राइड 7.0 नौगट पर आधारित है। सैमसंग Galaxy J7 Pro स्मार्टफोन गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। जबकि अमेजन इंडिया पर यह स्मार्टफोन गोल्ड कलर वेरिएंट में उपलब्ध है।

इसे भी देखें: Micromax Evok Dual Note स्मार्टफोन को 22 अगस्त को किया जाएगा पेश


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles