
दुनियाभर में पिछले काफी समय से Android O के लॉन्च का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है।
अब से महज कुछ ही घंटों में गूगल द्वारा आधिकारिक तौर पर उसके नए एंड्राइड OS Android ‘O’ को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया जाएगा। आप जानते ही हैं कि दुनियाभर में इस नए Android वर्जन का बड़ी बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। जैसा कि आपने हैरी पॉटर की कई फिल्मों देखा होगा कि कैसे उसने नए नए चीजों को कुछ नई नई शक्तियों के साथ पेश किया है, ऐसा ही कुछ आज भी होने वाला है। क्योंकि आज दुनियाभर के स्मार्टफोंस को एक नया एंड्राइड अपग्रेड कुछ नई शक्तोयों के साथ मिलने वाला है।
इसे भी देखें: Coolpad Cool Play 6 डुअल कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 14,999 रुपए
हालाँकि जैसा कि हमने भी आपको बताया है और कई अन्य रिपोर्ट्स के माध्यम से भी आपने देखा होगा कि एंड्राइड ‘O’ के नाम को लेकर काफी चर्चाएँ चली हैं, कुछ लोग कुछ नाम सजेस्ट कर रहे हैं तो कुछ अन्य नाम, लेकिन ज्यादातर रिपोर्ट्स की मानें तो एंड्राइड ‘O’ को एंड्राइड OREO नाम से जाना जा सकता है, लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हालाँकि अब इस बात को खुलने में ज्यादा समय बाकी नहीं बचा है कि आखिर एंड्राइड O का असल नाम क्या होने वाला है। इसके अलावा आपको ये भी बता दें कि लीस्टर Evan Blass ने अभी हाल ही में एक ट्विट करके कहा है कि इसका नाम एंड्राइड OREO ही होने वाला है.
Happy Eclipse. pic.twitter.com/6X2HsamS8N
— Evan Blass (@evleaks) August 18, 2017
अब इसके लॉन्च में कुछ ही समय बचा है। आपको ये भी बता दें कि अगर आप इस नए एंड्राइड वर्जन के लॉन्च के साक्षी बनना चाहते हैं और अपनी आँखों से इसके लॉन्च को देखना चाहते हैं तो आपको बता दें कि गूगल इसका लाइव स्ट्रीम भी करने वाला है, तो आप एंड्राइड.कॉम पर जाकर इसके लॉन्च को लाइव भी देख सकते हैं।
इसे भी देखें: COMIO ने भारत में लॉन्च किए तीन नए स्मार्टफोन, शुरुआती कीमत 5,999 रुपए
यहाँ आपको ये भी बता दें कि एंड्राइड O का बीटा वर्जन डेवलपर्स और पुराने गूगल स्मार्टफोंस के लिए पहले ही रोलआउट कर दिया गया था। आपको बता दें कि एंड्राइड O बैटरी में बदलाव, पिक्चर-इन-पिक्चर फीचर्स के अलावा नोटिफिकेशन पैनल में चेंज देखने को मिलने वाला है।
इसे भी देखें: BlackBerry Keyone: टियरडाउन में एडहेसिव स्क्रीन का किया गया है इस्तेमाल