Quantcast
Channel: Search Results for “android”– Techlusive
Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

लॉन्च से पहले लीक हुई सोनी Xperia XZ1 की जानकारी

$
0
0
Sony Xperia XZ1 official photo

अब Xperia XZ1 स्मार्टफोन के लॉन्च होने में कुछ ही समय रह गया है, कि एक बार फिर इस स्मार्टफोन की इमेज लीक हुई है।


सोनी आज Pre-IFA इवेंट का आयोजन करेगा। माना जा रहा है कि इस इवेंट में सोनी Xperia XZ1 और Xperia XZ1 Compact को लॉन्च कर सकती है। पिछले कुछ हफ्तों में XZ सीरीज में लाइनअप स्मार्टफोन के बारे में कई लीक और जानकारियां सामने आ चुकी है। वहीं, अब Xperia XZ1 स्मार्टफोन के लॉन्च होने में कुछ ही समय रह गया है, कि एक बार फिर इस स्मार्टफोन की इमेज लीक हुई है। लीक इमेज में इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है।

The Inquirer ने Xperia XZ1 स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है, जो कि डिजाइन के मामले सही साबित हुई है। पहले आई लीके के मुताबिक, सितंबर में इस स्मार्टफोन को ब्लू, पिंक, सिल्वर और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, Xperia XZ1 Compact स्मार्टफोन को भी साथ में लॉन्च किया जा सकता है। इसे भी देखें: IFA 2017: मोटोरोला पेश करेगा Moto X4 स्मार्टफोन

डिजाइन के बारे में बात करें तो, Xperia XZ1 स्मार्टफोन Xperia XZ Premium की तरह डायमंड कट की तरह मेटल बॉडी का है। सोनी ने Xperia XZ1 के साथ भी ‘loop’ डिजाइन को जारी रखा है। स्मार्टफोन के फ्रंट टॉप पर दो स्पीकर दिए गए है। वहीं, राइट में पावर बटन दिया गया है और साथ ही दो बार टैप करने से फिंगरप्रिंट सेंसर इनेबल हो जाएगा। वहीं, फोन के बैक में टॉप लैफ्ट में कैमरा दिया गया है, जिसके साथ ऑटो फोक्स और एलईडी फ्लैश भी है। एक महत्त्वपूर्ण अंतर यह है कि Xperia XZ1 में दो एंटीना लाइन दिए गए हैं, जो स्मार्टफोन के दाएं और बाएं किनारे पर हैं। वहीं, Xperia XZ1 में Xperia XZ Premium की तरह फोन के बैक में ग्लोसी फिनिश नहीं दिया गया है। इसे भी देखें: नूबिया Z17 Lite स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर

सोनी Xperia XZ1 स्मार्टफोन में 5.2-इंच का फुल एचडी (1080 पिक्सल) डिसप्ले दिया जा सकता है। साथ ही प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी दिया जा सकता है। वहीं, माना जा रहा है कि Xperia XZ1 स्मार्टफोन ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर पर आधारित हो सकता है। साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्राइड 8.0 Oreo पर आधारित सोनी UI पर चलेगा। इसे भी देखें: सैमसंग Galaxy Note 8 भारत में 25 सितंबर को भारत में सेल के लिए होगा उपलब्ध: रिपोर्ट

इस स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दिया जा सकता है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से Xperia XZ1 स्मार्टफोन में 256जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया जा सकता है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। Also Read In English: Sony Xperia XZ1 with Android Oreo, Snapdragon 835 SoC leaked ahead of launch


Viewing all articles
Browse latest Browse all 18592

Trending Articles