
सोनी ने वायरलेस इयरबड्स की पेश करने के साथ एप्पल Airpods के तरह दिखने वाला HomePod clone पेश किया है, जो गूगल असिस्टेंट के साथ काम करता है।
बर्लिन में IFA 2017 इवेंट का आयोजन किया जा रहा है। अधाकारिक तौर पर IFA 2017 का आयोजन 1 सितंबर से शुरू होगा, जो कि 6 सितंबर तक चलेगा। वहीं, इस इवेंट के पहले ही सोनी ने अपने कुछ प्रोडक्ट भी पेश किए है। वहीं, सोनी ने Xperia XZ1 और XZ1 Compact को पेश किए है। वहीं, सोनी ने वायरलेस इयरबड्स की पेश करने के साथ एप्पल Airpods के तरह दिखने वाला HomePod clone पेश किया है, जो गूगल असिस्टेंट के साथ काम करता है।
सोनी ने 1000X सीरीज में तीन नए मॉडल हैं। इन मॉडल में वायरलेस मॉडल WF-1000X, behind-the-neck मॉडल WI-1000X और WH-1000XM2 मॉडल शामिल हैं। इन सभी मॉडल में शोर को खत्म करने की तकनीक है। वहीं, वायरलेस मॉडल WF-1000X सितंबर में सेल के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत 199.99 डॉलर (लगभग 12,800 रुपए) है। WI-1000X की कीमत 299.99 डॉलर (लगभग 19,300 रुपए) और WH-1000XM2 की कीमत 349.99 रुपए (लगभग 25,300 रुपए) है।
कंपनी का कहना है कि वायरलेस मॉडल तीन घंटे तक चल सकता है। वहीं, चार्जिंग केस इयरबड्स को दो और शुल्क प्रदान कर सकता है, जिससे कुल पावर बैकअप 9 घंटे तक हो जाता है। वहीं, केस 1:30 घंटे में चार्ज हो जाता है। दोनों earpods में फिजिकल बटन दिया गया है, जो साउड ambient और कॉल रिसीव करने की अनुमति देता है। वहीं, भारत में एप्पल Airpods की कीमत 15,400 रुपए है और यह ट्रैकिंग की भी अनुमति देता है। WI-1000X behind-the-neck मॉडल 14 घंटे तक काम कर सकता है। साथ ही इसमें ब्लूटूथ और एनएफसी सपोर्ट भी दिया गया है। इसे भी देखें: लॉन्च से पहले लीक हुई सोनी Xperia XZ1 की जानकारी
सोनी LF-S50G स्मार्ट होम स्पीकर है, जो एप्पल होमपॉड, जो एप्पल के होमपॉड के तरह दिखता है। इसमें fibre mesh-like cylindrical डिजाइन दिया गया है। इसमें Vocal और treble के लिए फुल रेंज स्पीकर दिया गया है। साथ ही इसमें subwoofer for bass औरomnidirectional two-stage diffuser भी शामिल हैं। इसे भी देखें: एप्पल iPhone 8 में होगा iPad की तरह dock bar और जेस्चर सपोर्ट फीचर
स्मार्ट स्पीकर को ब्लूटूथ, वाई-फाई और एनएफसी से जोड़ा जा सकता है। साथ ही यह multiroom ऑडियो कंट्रोल को भी सपोर्ट करता है। सोनी ने इसे गूगल होम के बदले होमपॉड के लिए पेश किया है। हालांकि, सोनी स्पीकर playing music, skipping tracks और adjusting volume करने के लिए जेस्चर कंट्रोल को सपोर्ट करता है, जो कि गूगल होम अभी तक सपोर्ट नहीं करता है। इसे भी देखें: शाओमी ने 3 साल में सेल किए 2.5 करोड़ से भी ज्यादा स्मार्टफोन
सोनी LF-S50G स्पीकर स्पलैशप्रूफ है और डेली क्वेरीज के साथ आपकी मदद करने के लिए गूगल सहायक पर निर्भर है। वहीं, यह स्मार्ट स्पीकर अक्टूबर से उपलब्ध हो जाएगा। वहीं, इसकी कीमत 199.99 डॉलर (लगभग 12,800 रुपए) है। यह वाइट और ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। Also Read In English: IFA 2017: Sony announces rival to Apple AirPod, HomePod