
शाओमी Mi A1 में डुअल कैमरा से लेकर एंड्राइड वन ओएस तक कई खास फीचर्स दिए गए हैं।
काफी समय से चर्चा थी कि शाओमी फ्लैगशिप डुअल कैमरा स्मार्टफोन पर कार्य कर रहा है और आज कंपनी ने सभी चर्चाओं पर विराम लगाते हुए भारतीय बाजार में अपना पहला डुअल कैमरा स्मार्टफोन शाओमी Mi A1 लॉन्च किया है। जिसकी कीमत 14,999 रुपए है। यह स्मार्टफोन भारत में आॅनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और मी डॉट कॉम पर उपलब्ध होगा। जबकि आॅफलाइन प्लेटफॉर्म पर इसे मी होम स्टोर्स और मी के पार्टनर्स स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। फोन की पहली सेल 12 सितंबर को दोपहर 12 बजे शुरू होगी।इस स्मार्टफोन में कई खास फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं शाओमी Mi A1 के टॉप 5 फीचर्स के बारे में।
एंड्राइड वन
शाओमी Mi A1 कंपनी का पहला एंड्राइड वन स्मार्टफोन है। एंड्राइड वन को गूगल द्वारा साल 2014 में शुरू किया गया था। एंड्राइड वन स्मार्टफोन की खासियत होती है कि ये प्योर और स्टॉक एंड्राइड के साथ आॅटोमेटिक ओएस अपग्रेड पर कार्य करते हैं। इसमें प्री लोडेड एप्स के लिए एक सीमा तय है और यह पूरी तरह से सिक्योर है। एंड्राइड वन स्मार्टफोन में इनबिल्ट गूगल सर्विस जैसे गूगल असिस्टेंट, गूगल प्ले स्टोर प्रोटेक्ट और गूगल फोटोज अनलिमिटेड स्टोरेज की सुविधा दी गई है। शाओमी Mi A1 को इस साल के अंत तक एंड्राइड Oreo अपडेट प्राप्त होगा। इसके बाद यह पहला डिवाइस होगा जिसे अगले साल सबसे पहले एंड्राइड का नया वर्जन Android P मिलेगा। इसे भी देखें: ivoomi ने भारत में लॉन्च किए mi 3 और mi 3s स्मार्टफोन, शुरूआती कीमत: 5,499 रुपए, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
डुअल कैमरा
शाओमी Mi A1 कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च किया गया पहला डुअल कैमरा स्मार्टफोन है। इस सेटअप में 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट दिया गया है। Mi A1 स्मार्टफोन में डीएसएलआर के समान बोकह इफेक्ट में फोटो क्लिक करने की क्षमता है। इसके डुअल कैमरा में 2x optical zoom तक और 10x digital zoom तक इनेबल करने की क्षमता है। वहीं इसके कैमरे में ब्यूटीफाई 3.0 और 1.25μm पिक्सल जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। इसे भी देखें: शाओमी ने भारत में लॉन्च किया अपना पहला डुअल कैमरा स्मार्टफोन, जानें पहली सेल में किन ऑफर्स के साथ होगा पेश
डिजाइन
शाओमी Mi A1 में स्लीक डिजाइन दिया गया है। फोन 7.3एमएम पतला है और इसके किनारे राउडेंड हैं। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरियंट ब्लैक, गोल्ड और रोल गोल्ड में उपलब्ध होगा। हालांकि स्मार्टफोन को आकर्षक बनाने के लिए आईफोन 7 प्लस जैसे डिजाइन के उपयोग को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इसमें डुअल कैमरा सेटअप उपर बाईं ओर दिया गया है और उपर व नीचे एंटीना लाइन दी गई हैं। इसमें रियर पैनल में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसे भी देखें: नूबिया M2 Play भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 8,999 रुपए
आॅडियो
शाओमी Mi A1 में शानदार साउंड अनुभव के लिए आॅडियो पर भी फोकस किया गया है। इसमें हेडफोन एंप्लीफायर के साथ 600Ω तक का इलेक्ट्रिक अवरोधक सपोर्ट दिया गया है। इसके स्पीकर में 10V power amplifier मौजूद है, जिसमें गहराई और उच्च मात्रा बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है। DHS Audio calibration, standalone audio amplifier भी उपलब्ध हैं।
चिपसेट और मैमोरी
शाओमी Mi A1 में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट से बढ़ाया जा सकता है। यह स्मार्टफोन 2.0गीगाहर्ट्ज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 14nm FinFET तकनीक का उपयोग किया गया है, यह चिपसेट पावर और उपयोग में सही बैलेंस बनाने में मदद रकती है। Also Read in English: Xiaomi Mi A1: From dual cameras to Android One OS; here are the top 5 features