
स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने यूजर्स की इन डिमांड को ध्यान में रखते हुए अब तक ऐसे कई स्मार्टफोन पेश किए हैं जो एक नहीं बल्कि दो कैमरा के साथ बाजार में आये हैं।
स्मार्टफोन एक ऐसा ही डिवाइस है जो हमारे लिए आज एक जरुरी चीज बना गया है। स्मार्टफोन के माध्यम से हम आज कॉल करने, मैसेज करने के साथ ही डिजिटल पेमेंट और बैंकिंग के साथ ही बुकिंग कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं, हमारे सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक हमारा फोन हमारे साथ रहकर हमारी हर संभव सहायता करता है। वहीं, आज कल कई यूजर्स डुअल कैमरा वाले स्मार्टफोन लेना पसंद करते है। यूजर्स चाहते है कि वह जहां भी घूमने जाए उसके पास एक ऐसा स्मार्टफोन हो जिससे क्लिक की हुई तस्वीरें किसी DSLR कैमरे की तरह आएं। साल 2017 में कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने यूजर्स की इन डिमांड को ध्यान में रखते हुए अब तक ऐसे कई स्मार्टफोन पेश किए हैं जो एक नहीं बल्कि दो कैमरा के साथ पेश किया गया है। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन से DSLR कैमरे की तरह तस्वीरें लेना चाहते हैं तो यह स्मार्टफोन में से एक सेलेक्ट कर सकते हैं।
शाओमी Mi A1, कीमत 14,999 रुपए
शाओमी Mi A1 स्मार्टफोन में 5.5-इंच फुल एचडी (1080 पिक्सल) डिसप्ले दिया गया है, जो कि 2.5D कर्व्ड गोरिल्ला ग्लास से लैस है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 625 ऑक्टा कोर के साथ एड्रिनो 506 जीपीयू पर आधारित है। फोन में 4जीबी रैम और 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन की स्टोरेज को उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकता है। Mi A1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 12-मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस और 12-मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस 2x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही डिवाइस में पोर्टरेट मोड दिया गया है। वहीं, डुअल कैमरा की मदद से यूजर्स डीएसएलआर जैसी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए Mi A1 में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जो रियल टाइम ब्यूटिफिकेशन के साथ आता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 3,080एमएएच की बैटरी दी गई है।
लेनोवो K8 Plus, कीमत 10,999 रुपए
लेनोवो K8 Plus स्मार्टफोन में 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की स्टोरेज को बढ़ाने के लिए यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेनोवो K8 Plus में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का सेंसर और 5-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है। इस डुअल कैमरा सेटअप की मदद से यूजर्स डीएसएलआर कैमरा की तरह तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गया है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। लेनोवो K8 Plus एंड्राइड नौगट 7.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।
लेनोवो K8 Note, कीमत 13,999 रुपए
लेनोवो K8 Note में 2.5डी कर्व्ड के साथ 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio X23 डेकाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें एक वेरियंट में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी और दूसरे वेरियंट में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई हे। इसमें डुअल सिम कार्ड स्लॉट उपलब्ध है। K8 Note स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का सेंसर और डेप्थ इंफोर्मेशन कैप्चर के लिए 5-मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर उपलब्ध है। वहीं, इस स्मार्टफोन में DSLR की तरह bokeh effect दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे भी देखें: रिलायंस जियो बनाम एयरटेल बनाम वोडाफोन: जानें आपके लिए कौन सा प्लान है बेहतर
Coolpad Cool Play 6, 14,999 रुपए
कूलपैड Cool Play 6 में 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में 13-मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है। जिसमें f/2.0 अपर्चर, फेस डिटेक्शन ऑटो फोकस और डुअल टोन एलईडी फ्लैश जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। कूलपैड Cool Play 6 स्मार्टफोन 1.4 गीगाहर्ट्ज ऑक्टाकोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, इस स्मार्टफोन में 6जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। कूलपैड Cool Play 6 में पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे भी देखें: लेनोवो K8 Plus को टक्कर देंगे शाओमी Mi A1, कूलपैड Cool 1 और हुवावे Honor 6X, जानें क्या है अंतर
हुवावे Honor 6x, कीमत 10,999 रुपए/12,999 रुपए
हुवावे Honor 6X में 5.5-इंच फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। Honor 6X स्मार्टफोन में हुवावे HiSilicon Kirin 655 ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर दिया गया है। वहीं, इसमें 32जीबी/64जीबी इंटरनल स्टोरेज के तौर पर दी गई है। Honor 6X स्मार्टफोन में 12-मेगापिक्सल और 2-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। Honor 6X में पावर बैकअप के लिए 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे भी देखें: एक ही मिनट में Nokia 6 ने कायम किया ये बड़ा रिकॉर्ड
मोटोरोला Moto G5s Plus, कीमत 15,999 रुपए
मोटो G5S Plus में 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है जो कि कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है। यह स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 ऑक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। इसमें 13-मेगापिक्सल के दो सेंसर दिए गए हैं। जिनमें built-in depth editor,सिलेक्टिव फोकस मोड के लिए सेटअप और DSLR की तरह depth-of-field इफेक्ट दिया गया है। वहीं इसमें f/2.0 aperture, डुअल एलईडी फ्लैश, auto HDR और 8X digital zoom जैसे कैमरा फीचर्स मौजूद हैं। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो के लिए 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसमें वाइड एंगल कैमरे के साथ f/2.0 aperture, एलईडी फ्लैश और ब्यूटीफिकेशन मोड दिए गए हैं। पावर बैकअप के लिए इसमें 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। इसे भी देखें: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने उदयपुर में अपना पहला स्मार्ट वर्ल्ड स्टोर शुरू किया